दादर रेल्वे पोलीस ठाणेमे कार्यरत पोलीस.कोन्स्टेबल पोपरे बक्कल क्र.642 और गृहरक्षक दल के जवान राहुल यादव बक्कल क्र.6749 ऐ दो जावानोने बचाई रेल यात्री कि जान,तारीख 26/10/2025
टाईम रात 1:15 मिनटं पर
प्लेटफार्म क्रमांक 12 पर

गृहरक्षक राहुल यादव बक्कल नं 6749

पोलीस कॉन्स्टेबल पोपरे बक्कल नं 642
गस्त करते समय एक यात्री अपने आप को गले पर चाकू से वार करणे लगा उस्वाक्त वहापर ड्युटीपर तैनात.पोलीस कोन्स्टेबल पोपरे और गृहरक्षक दल के जवान राहुल यादव ए दोनोने ऊस व्यक्ती बात करते हुए उसको समजानेका प्रयास करते करते उसको साईट मे बिटाया उसको समजाके किसीतरह उसके हातोंसे चाकू निकालनेकी कोशिश करते रहे लेकिन उनके हातोंसे किसीतरह भागकर मेल ट्रेन के नीचे उडी मारकार आत्महत्या करनेका प्रयास को आखिरकार ऐ दोनो जवानोने अपने जान पर खेलकर किसीतरह उसको बचा लिया.उसने धार धार हातीयार से अपने खुदकेही गले पर वार करके खुदको लहू लहान कर दिया. उसको तुरंत सायन हॉस्पिटल मे भरती कराकर उसको उसका इलाज हॉस्पिटल मे चल रहा है बताया जा रहा है उसकी तबियत आब ठीक है और खतरसे बाहर है.
ट्रेन और यात्री की दूरी लगभग 2 सेकंड का अंतर था उसके बाद उसको सायन हॉस्पिटल लेकर गए अभी वह यात्री स्वस्थ है यह सारा मामला सि्सिटिव्ह मे कैद हुआ है. दादर रेल्वे के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक श्री. कदम साहबणे ऐ दोनो पोलीस और गृहरक्षक दल के जावानोकी प्रशानसा कि है.
