डोंबिवली में शवपेटी पड़ी रहने से नाराजगी………..

admin

कश्मीर में हुए आतंकी हमले में डोंबिवली के तीन नागरिकों की मौत के बाद लाया गया हेमंत जोशी का शव जिस पेटी में आया था, वह शवपेटी अब तक डोंबिवली के शिव मंदिर श्मशानभूमि में एक कोने में यूं ही पड़ी है। शव के अंतिम संस्कार के बाद भी उसे वहां से नहीं हटाया गया, जिससे लापरवाह व्यवस्था उजागर हुई है। इस लापरवाही को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के जिलाध्यक्ष दीपेश म्हात्रे ने ट्वीट कर केडीएमसी प्रशासन पर तीखा हमला बोला है।

22 अप्रैल को कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले में देश के 26 नागरिकों की जान गई थी, जिनमें डोंबिवली के हेमंत जोशी, संजय लेले और अतुल मोने भी शामिल थे। इन तीनों के पार्थिव शरीर विशेष विमान से डोंबिवली लाए गए थे। भागशाला मैदान में उनके अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में नागरिक एकत्रित हुए थे। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित रहे थे और नागरिकों ने अपनी भावनाएं उनके सामने व्यक्त की थीं।

डोंबिवली के श्मशानभूमि में तीनों का अंतिम संस्कार शोकाकुल वातावरण में संपन्न हुआ। हालांकि, हेमंत जोशी के पार्थिव को जिस शवपेटी में लाया गया था, वह शवपेटी आज भी श्मशान में एक कोने में उपेक्षित अवस्था में पड़ी है। इस गंभीर अनदेखी पर दीपेश म्हात्रे ने सवाल उठाते हुए केडीएमसी के कामकाज पर नाराजगी जताई है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *