“EVM का मतलब है, हर वोट मुल्ला के खिलाफ”,  नितेश राणे का एक बार फिर विवादित बयान पर भड़के शशि थरूर।

Shoaib Miyamoor
Spread the love

“EVM का मतलब है, हर वोट मुल्ला के खिलाफ”, 

नितेश राणे का एक बार फिर विवादित बयान पर भड़के शशि थरूर।

संवाददाता शोएब म्यानुंर मुंबई 

 

महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार के मंत्री नितेश राणे ने एक बार फिर ऐसा विवादित बयान दिया है। जिसके बाद महाराष्‍ट्र की फडणवीस सरकार और भाजपा विपक्ष के निशाने पर आ चुकी है। महाराष्‍ट्र चुनाव के बाद ईवीएम मशीन पर विपक्ष द्वारा लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं। इसी बीच मंत्री नितेश राणे ने ये कह दिया है कि “ईवीएम का मतलब है, हर वोट मुल्ला के खिलाफ” है।

 

महाराष्‍ट्र मंत्री नितेश राणे के इस विवादित बयान पर एक बार फिर बवाल मच चुका है। ‘ईवीएम का मतलब है, हर वोट मुल्ला के खिलाफ’ वाले नितेश राणे के बयान की कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने जमकर आलोचना की और नितेश राणे की जमकर फटकार लगाई है।

 

कांग्रेस सासंद शशी थरूर ने कहा वाकई इस तरह की बात बहुत ही चौंकाने वाली है। हमें अपने देश के स्‍वतंत्रता संग्राम के मूल पाठ को समझना होगा। लोगों के एक समूह ने तब कहा कि कि धर्म उनकी राष्‍ट्रीयता का विषय हैं और वे वे चले गए और पाकिस्‍तान बनाया। तब ही हमारे नेता महात्‍मा गांधी ने कहा कि “हमने हर किसी के लिए आजादी की लड़ाई लड़ी है और हम हर‍ किसी के लिए ये देश बनाएंगे। हम लिखेंगे कि ये संविधान सबके लिए है और हर कोई समान अधिकारों के साथ रहेगा।”

 

फटकार लगाते हुए शशी थरूर ने कह दी बड़ी बात

 

शशी थरूर ने आगे कहा “मैं ये कहूंगा कि जो लोग किसी समुदाय विशेष को निशाना बना रहे हैं, चाहे वह मुसलमानों, हिंदुओं और ईसाइयों या अन्‍य किसी भी जाति के खिलाफ हो, ये सब गलत है। ये ही एकमात्र आधार है जिस पर हमारा देश तरक्‍की कर सकता है।”

 

नितेश राणे के बयान पर क्‍या बोले सीएम फडणवीस?

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे के विवादित बयान पर महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने क्‍या कहा? मैंने ये नहीं सुना है, इसलिए मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा।

 

शशी थरूर की जमकर हो रही तारीफ

शशी थरूर की इस प्रतिक्रिया के बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है। लोगों ने कहा शशि थरूर विभाजनकारी बयानबाजी को खारिज करते हुए समानता और एकता पर जोर देते हैं। भारत की ताकत समावेशिता में निहित है, हमारे संविधान के मूल्यों का सम्मान करना जहां प्रत्येक नागरिक का सम्मान किया जाता है और समान व्यवहार किया जाता है।

 

नितेश राणे ने केरल को कहा था “मिनी पाकिस्‍तान

 

बता दें इससे पहले महाराष्‍ट्र के मंत्री नितेश राणे ने केरल के मुसलमानों को लेकर बयान दिया था। उन्‍होंने केरल को मिनी पाकिस्‍तान कहा था। वहीं महाराष्‍ट्र चुनाव के दौरान सीधे मुस्लिम वोटरों को चुनौती दी थी। जिस पर जमकर बवाल मच गया था।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *