हिंदू मुस्लिम एकता की बड़ी मिसाल। गांव देवी मंदिर के कॉम्युनिटी हॉल में हुई रोज़ा इफ्तारी।

Shoaib Miyamoor
Spread the love

हिंदू मुस्लिम एकता की बड़ी मिसाल।

गांव देवी मंदिर के कॉम्युनिटी हॉल में हुई रोज़ा इफ्तारी।

संवाददाता शोएब म्यानुंर मुंबई

 

मुंबई के अंधेरी वेस्ट डोंगर इलाके में गांव देवी मंदिर के कॉम्युनिटी हॉल में शिवसेना शिंदे गुट के हुशैन शैख की ज़ानीब से शिवसेना शिंदे गुट की अगुवाई में रोज़ा इफ्तारी का शानदार आयोजन किया गया।

इस मौके पर कई पोलिटिकल लिडर, महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे और साथ में हिंदू महिलाएं और बच्चे भी मौजूद रहे और सभी ने एक साथ हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करते हुए “गंगा जमना तेहजिब” के साथ गांव देवी मंदिर के कॉम्युनिटी हॉल में रोज़ा इफ्तारी की।

आए हुए महेमानों ने और हुसैन शैख ने मिडिया से बात करते हुए बताया की आज जहां देखो वहां गलत फेहमी कराई जा रही है। लोग हिंदू मुस्लिम को आपस में लडा रहे हैं हिंदू मुस्लिम के बीच नफरत का बीज बोया जा रहा है लेकिन हम लोग हर साल हिंदू मुस्लिम एकता बरकरार रखते हुए ये रोज़ा इफ्तारी का बंदोबस्त करते हैं आने वाले दिनों में गुडी पड़वा और रमज़ान ईद भी इसी तरहां मिलकर मनाएंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *