जानेमाने सामाजिककर्ता जमील मर्चेंट ने हेट स्पीच को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।

जानेमाने सामाजिककर्ता जमील मर्चेंट ने हेट स्पीच को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। इस बार उनके निशाने पर वो लोग है जो सोशल मीडिया पर मुस्लिम धर्मगुरु पोर्फेट मोहम्मद के खिलाफ और मुस्लिम समाज के खिलाफ गलत तरीके से बयानबाजी और भड़काऊ बयान देकर समाज में द्वेष फैलाने का काम कर रहे है ।इसमें ज्यादातर वो यू ट्यूबर है जो अपने आपको एक विशेष समाज का रहनुमा बताकर मुस्लिम समाज को टारगेट कर रहे है।
जमील मर्चेंट ने अपनी शिकायत में उन लोगों की इंस्टा आईडी भी शेयर की है जो इस तरह के स्पीच के माध्यम से दो समाज के बीच द्वेष फैलाने का काम कर रहे है।शिकायत में मांग की गई है की ऐसे लोगो पर तुरंत एफआईआर दर्ज हो ,मर्चेंट ने अपनी शिकायत पुलिस के अधिकारियों के साथ राज्य मानव अधिकार से जुड़े संगठनों से भी की है,इंस्टाग्राम और यूट्यूब को संचालित करने वाली मेटा को भी इसकी लिखित शिकायत देकर इनके आईडी को बैन करने को कहा गया है। जमील मर्चेंट पहले भी हेट स्पीच को लेकर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नीलेश राणे को कठघरे में खड़ा कर चुके है ,जो मामला अभी भी न्यायालय में लंबित हैं ।
हम आपको बता दे की जमील मर्चेंट उन पांच शिकायतकर्ता में से एक है जिन्होंने वक्फ बोर्ड संशोधन कानून को लेकर सुप्रीमकोर्ट में अपनी याचिका दायर की थी जिस पर अभी फैसला आना लंबित हैं ।
