कलम मांगे इंसाफ रजत महोत्सव पदार्पण वर्धापन दिवस विशेषांक – 2025 का भव्य विमोचन पूर्व सांसद नरेश बाबूजी पुगलिया के करकमलों द्वारा संपन्न!

Shoaib Miyamoor
Spread the love

कलम मांगे इंसाफ रजत महोत्सव पदार्पण वर्धापन दिवस विशेषांक – 2025 का भव्य विमोचन पूर्व सांसद नरेश बाबूजी पुगलिया के करकमलों द्वारा संपन्न!

चंद्रपुर: साप्ताहिक कलम मांगे इंसाफ के रजत महोत्सव पदार्पण वर्धापन दिवस विशेषांक – 2025 का भव्य विमोचन आज, 10 मार्च को दोपहर 3 बजे पूर्व सांसद नरेश बाबूजी पुगलिया के करकमलों द्वारा गांधी चौक स्थित जनसंपर्क कार्यालय में संपन्न हुआ।

 

इस विशेष विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगराध्यक्ष दीपक जैस्वाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।

 

कार्यक्रम की भव्य शुरुआत

 

कार्यक्रम का शुभारंभ मौलाना तुफैल अहमद द्वारा कुरआन-ए-शरीफ की तिलावत से हुआ, जिससे पूरे माहौल में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।

 

इसके पश्चात, साप्ताहिक कलम मांगे इंसाफ के मुख्य संपादक, मालिक, मुद्रक एवं प्रकाशक सय्यद रमजान अली ने पूर्व सांसद नरेश बाबूजी पुगलिया का शॉल और पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत एवं सत्कार किया। तत्पश्चात, मुख्य अतिथि दीपक जैस्वाल का भी शॉल और पुष्पगुच्छ देकर आदरपूर्वक सम्मान किया गया।

 

मुख्य अतिथि के प्रेरणादायक विचार

 

इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि दीपक जैस्वाल ने कलम मांगे इंसाफ के संपादक सय्यद रमजान अली को बधाई देते हुए कहा,

“आपकी लेखनी हमेशा निष्पक्ष न्याय की आवाज़ बुलंद करती रही है। आशा करता हूँ कि भविष्य में भी आप इसी निष्ठा और निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता के उच्च आदर्शों को बनाए रखेंगे।”

 

अध्यक्षीय भाषण – पूर्व सांसद नरेश बाबूजी पुगलिया

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद नरेश बाबूजी पुगलिया ने की। अपने प्रभावशाली अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कहा,

“सय्यद रमजान भाई पिछले 24 वर्षों से साप्ताहिक पत्रिका का सफलतापूर्वक प्रकाशन कर रहे हैं और इस वर्ष कलम मांगे इंसाफ अपने 25वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, जो अत्यंत सराहनीय उपलब्धि है। उन्होंने सदैव गरीबों और पीड़ितों को न्याय दिलाने का प्रयास किया है। उनकी लेखनी में समाज को जोड़ने, सबको साथ लेकर चलने और हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा करने की अद्भुत क्षमता है। उनके प्रयासों की जितनी सराहना की जाए, कम है।”

 

उन्होंने संपादक सय्यद रमजान अली को बधाई देते हुए आगे भी इसी तरह निष्पक्ष पत्रकारिता जारी रखने की शुभकामनाएँ दीं।

 

मान्यवरों की गरिमामयी उपस्थिति

 

इस भव्य विमोचन समारोह में अनेक वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से –

यशवंत दाचेवार, सदानंद खत्री, मतीन कुरैशी, बापू अंसारी, शेख अनवर, शेख मुख्तार, बाबूलाल करुणाकर, असलम भाई, अब्दुल एजाज, अहमद भाई, नीलकंठ रघाताटे, हाजी अब्दुल सलाम, सुधाकर सिंह गौर, विजय आडकुजी चहारे, इमरान दोसानी, राजेंद्र दुदानी, देवेंद्र बेले, गुलाब पाटील, प. रतन शिलावार, युसूफ कुरैशी, पत्रकार शशिकांत ठक्कर, चंदन देवांगन, प्रमोद दुबे, मिलिंद दिंडेवार, वैभव दादा, इंजीनियर गुप्ता, पत्रकार सुल्तान अशरफ अली, सय्यद जुनेद अली सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

 

कार्यक्रम का भव्य समापन

 

साप्ताहिक कलम मांगे इंसाफ के रजत महोत्सव पदार्पण वर्धापन दिवस विशेषांक – 2025 के विमोचन समारोह का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ। अंत में, चंद्रपुर जिला शांति समिति के सदस्य सदानंद खत्री ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

 

यह भव्य विमोचन समारोह पत्रकारिता के प्रति समर्पण और निष्पक्ष न्याय की एक प्रेरणादायक मिसाल बनकर यादगार बन गया!

 

 

 

मुंबई से पत्रकार जफर सिद्दीकी की ओर से सैयद रमजान अली को विशेष बधाई

 

मुंबई सांताक्रूज से वरिष्ठ पत्रकार जफर सिद्दीकी ने इस शुभ अवसर पर सय्यद रमजान अली और कलम मांगे इंसाफ की पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा,

 

“सय्यद रमजान अली की कलम सिर्फ़ एक लेखनी नहीं, बल्कि न्याय की मशाल है। उन्होंने हमेशा बेबाकी से सच लिखा, निडर होकर पत्रकारिता की, और जनता की आवाज़ को सशक्त किया। उनकी पत्रकारिता समाज को जोड़ने और न्याय दिलाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है। मैं उन्हें इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर दिल से बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि उनकी लेखनी आगे भी समाज की भलाई के लिए इसी ऊर्जा के साथ चलती रहे।”

 

🚀 “कलम की ताकत से सच को सामने लाने वाले इस महान प्रयास को सलाम!”

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *