लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

जलालाबाद शामली l
लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह की शुरुआत स्कूल के बच्चों ने शानदार मार्च पास्ट तिरंगा रैली के साथ की और प्रबंधक श्री दिग्विजय राणा व प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा राणा ने ध्वजारोहण कर देश के अमर शहीदों को नमन किया। इसके बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण योग व देशभक्ति पर आधारित नाटक शामिल थे और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भारत की सुंदरता को दर्शाया। अंत में बच्चों ने देश के अमर शहीदों के लिए नारे भी लगाए तथा स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा राणा ने अध्यापकों व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस के पर्व की बधाई दी तथा सभी शहीदों को नमन किया। इस कार्यक्रम में स्कूल के अध्यापक हेमराज बंधु, सुमित राणा, संदीप पुंडीर, पीटीआई अरुण कुमार, प्रज्ञा देवी, हिमांशी, निकिता, इकरा, प्रीति सैनी आदि मौजूद रहे।
