मुंबई..पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में दो दर्जन से ज्यादा पर्यटकों की मौत हो गई। पर्यटन के लिए मशहूर पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए इस हमले की कड़ी निंदा मुंबई समेत पूरे देश में हो रही है। मुंबई में न केवल गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग उठ रही है, बल्कि मुंबईकरों का कहना है कि वे देशवासियों से माफी भी मांगें। मुंबई की पब्लिक का कहना है कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला देश में पैâलाई जा रही नफरत की राजनीति का अंजाम है। बता दें कि कश्मीर की घाटी एक बार फिर खून से लाल हो गई। ये सभी पर्यटक गर्मी के मौसम में कश्मीर की घाटी का भ्रमण करने पहुंचे थे। सब अपने परिवार के साथ सैर-सपाटा कर रहे थे। पहलगाम टेरर अटैक के बाद मुंबई और महाराष्ट्र समेत पूरे देश के लोगों में खासा गुस्सा देखने को मिल रहा है।
सभी दलों ने किया निषेध
मुंबई में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), कांग्रेस, राकांपा (शरदचंद्र पवार) समेत विभिन्न दलों के नेताओं, कई सामाजिक संगठनों और आम मुंबईकरों ने केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह का निषेध करते हुए विरोध जताया है।
