मुंबई महानगर पालिका चुनाव में वॉर्ड क्रमांक ३२ से शिव सेना उद्धव ठाकरे की पार्टी से गीता भंडारी ने अपने विरोधियो को परास्त करके जीत का परचम लहराया।

निष्ठावान कार्यकर्ता हुई विजय
शाहनवाज अंसारी — मुंबई महानगर पालिका चुनाव में वॉर्ड क्रमांक ३२ से शिव सेना उद्धव ठाकरे की पार्टी से गीता भंडारी ने अपने विरोधियो को परास्त करके जीत का परचम लहराया। जब लोग उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ भाग रहे थे तब भी गीता भंडारी उद्धव ठाकरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही। किसी के झांसे में ना आकर पार्टी में अडिग रही। उद्धव ठाकरे ने भी गीता भंडारी पर भरोसा जताया और उन्हें मलाड पश्चिम के वार्ड क्रमांक ३२ से अपनी पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार बनाया। गीता भंडारी ने भी उद्धव ठाकरे के विश्वास पर खरा उतरते हुए मलाड के मड़ क्षेत्र से विजय प्राप्त की।
