नागपुर मे सराफा व्यापारी पर संयुक्त ईडी का छापा पडने से हडकंप

MS Shaikh
Spread the love

नागपुर संवाददाता: प्राजक्ता चक्रवर्ती

 

नागपुर: उपराजधानी नागपुर में शुक्रवार को प्रवर्तन र्नीदेशालय ईडी सर्राफा व्यापारी पुरुषोत्तम कावले और हवाला कारोबारी शैलेश लखोटिया के ठिकानों पर रायपुर और नागपुर कार्यालय की संयुक्त कार्रवाई अंतर्गत छापा मारा है। नागपुर में लगातार ऑनलाइन सट्टा कारोबार तुफानी हो रहा है लोटस३६५ जैसी बेटिंग साइड्स ने कई नव जवानों को आर्थिक नुकसान पहुंचा है इसलिए ईडी कि यह करवाई हवाला और सट्टा कारोबारों की जड़ों तक पहुंचकर उन्हें जड़ों से खत्म करना है इन छापो से नागपुर के सराफा बाजार में हड़कंप मच गया है। यह कार्यवाही हवाला व्यापारी शैलेश लखोटिया के वर्धमान स्थित घर और कार्यालय पर की गयी और सर्राफा व्यापारी पुरुषोत्तम कावले के आवास पर और इतवारी स्थित सागर ज्वेलर्स और गांधी सागर स्थित इंदिरा नगर के समीप फ्लैट पर कि गयी बाद मे पूछताछ के लिए भी ईडी टीम अपने साथ ले गयी इससे पहले भी डी आर आई के कार्रवाई में सोने की तस्करी में पुरुषोत्तम कावले जेल गए थे। लखोटिया ऑनलाइन सट्टा कारोबार में सम्मिलित होने की आशंका है

आगे की छानबीन फिलहाल जारी है। इस छापे मार करवाई से नागपुर शहर की सराफा व्यापारियों में बाद हड़कंप मचा हुआ है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *