बीच बाजार अपराधियों ने की फायरिंग,कोई हताहत नहीं,

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम।

समस्तीपुर(जकी अहमद)

 

     सरायरंजन थाना क्षेत्र के सरायरंजन बाजार मे सोनी वस्त्रालय पर गुरुवार की सुबह 10 बजे अपराधियों ने फायरिंग किया। बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया । हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कपड़ा व्यवसायी बाल बाल बच गया। अपराधियों द्वारा फाइरिंग करने के दौरान अपराधियों का मैगजीन गिर गया।मैगजीन गिरने से एक ही फायरिंग की सूचना मिल रही है। घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर गिरे मैगजीन व दो खोखा को पुलिस ने बरामद कर लिया। अपराधियों द्वारा फायरिंग के बाद आक्रोशित बाजार व्यवसायियों एवं स्थानीय लोगों ने सरायरंजन बाजार के सभी सड़क को जाम कर दिया। जाम कर्ताओं ने चौराहा पर टायर जलाकर विरोध जताया। आक्रोशित लोगों का कहना है की बाजार मे इससे पूर्व भी कई बार एसी घटना हो चुकी है। जामकर्ताओ का कहना था की अपराधियों की गिरफ्तारी और अपराध पर अंकुश लगाने, बाजार व्यवसायीयो को सुरक्षा देने आदि की मांग कर रहे थे। घटना से आक्रोशित होकर व्यवसायियों ने अपनी अपनी दुकानों को बंद कर दिया और घटना का विरोध करने लगे। दुकानदार महेश्वर प्रसाद साह ने बताया की सुबह नौ बजे मे दुकान खोला ही था। दुकान खुलने के कुछ देर बाद ही दो बाइक से चार अपराधी आये और फायरिंग शुरू कर दिया दो फायरिंग के बाद अपराधी का मैगजीन गिर गया और मैगजीन गिरने के बाद बाइक पर सवार होकर सभी अपराधी उत्तर की ओर पिस्तौल लहराते हुये फरार हो गए। घटना की सूचना पर सदर इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य ने पहुंचकर दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है,जिसमें एक बिना नकाब का अपराधी का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है। पुलिस ने अपराधी की पहचान कर ली है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने आक्रोषित लोगों को आश्वासन दिया है की अपराधी की पहचान हो चुकी है जल्द ही अपराधीयो की गिरफ्तारी होगी तब जाकर सड़क जाम समाप्त हुआ।