भारतीय रेलवे : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब टिकट के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, यहां से भी बुक करा सकेंगे

नई दिल्ली: नए साल 2022 में भारतीय रेलवे रेल यात्रियों को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। अब आपको ट्रेन टिकट के लिए रेलवे टिकट काउंटर पर लाइन लगने की जरूरत नहीं होगी। दरअसल यात्रियों की सहुलियत और जरूरतों को देखते हुए नई सुविधा शुरू करने जा रही है। 

 

इसके तहत अब आपको टिकट बुकिंग के लिए रेलवे स्टेशन जाने की जरूरत नहीं है, आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर भी टिकट बुकिंग करवा सकेंगे। इस सुविधा से रेलवे स्टेशनों के काउंटर पर यात्रियों को लंबी लाइनों के झंझटों से मुक्ति मिलेगी।

 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस योजना की आज शुरुआत करेंगे। इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के 9147 पोस्ट ऑफिसों से की जाएगी, जिसके बाद इन पोस्ट ऑफिसों से आप ट्रेन टिकटों की बुकिंग कर सकेंगे। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने नई सुविधा शुरू की है, जिसकी मदद से आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस में ही ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। इस नई सर्विस के शुरु होने से अब रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर होने वाली भीड़ को भी कम करने में मदद मिलेगी।

 

रेल टिकट बुक करने का सिस्टम IRCTC की मदद से लागू की जाएगी। IRCTC के ऑथराइज्ड एजेंटों की तरह ही GDS दूरदराज गांव में यह टिकट बना सकेंगे।

 

इसके साथ ही रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव नई ट्रेन का उपहार भी गोमतीनगर स्टेशन को देंगे। रेल मंत्री गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा रेल मंत्री ट्रेनों की मरम्मत के लिए बनी वाशिंग पिट लाइन का भी उदघाटन करेंगे।