महाराष्ट्र राज्यसभा सांसदों का निलंबन: सदन में आने की अपील पर बोले संजय राउत- कोई माफी नहीं, हम लड़ेंगे
संसद के मानसून सत्र के दौरान उच्च सदन में 'अशोभनीय आचरण' को लेकर शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए गए राज्यसभा के 12 सांसदों को लेकर चल रहे विवाद के बीच संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी नेताओं से सदन में आने की अपील की है। वहीं दूसरी ओर जोशी के बयान पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि हमें किसी बात का कोई पछतावा नहीं है।
12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन पर
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'मैं कांग्रेस नेताओं और अन्य लोगों से पश्चाताप और खेद व्यक्त करने और सदन में आने का आह्वान करता हूं। सरकार किसी भी मामले पर चर्चा के लिए तैयार है।' वहीं दूसरी ओर जोशी के बयान पर संजय राउत ने कहा, 'कोई माफी नहीं, कोई पछतावा नहीं, हम लड़ेंगे।'
'यह किसानों के लिए सांसदों का सबसे बड़ा बलिदान'
संजय राउत ने कहा कि यह सिर्फ 12 सांसदों का निलंबन नहीं, बल्कि यह किसानों के आंदोलन के लिए सांसदों का सबसे बड़ा बलिदान है। उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र और न्याय शब्दों को यह सरकार सुनना ही नहीं चाहती है...आज तक हमारे लोकतांत्रिक इतिहास में यह नहीं देखा गया.... इसके खिलाफ हम लड़ेंगे।'
विपक्षी नेताओं ने दिल्ली में निकाला मार्च
इससे पहले संसद के मानसून सत्र के दौरान उच्च सदन में 'अशोभनीय आचरण' को लेकर शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए गए राज्यसभा के 12 सांसदों का निलंबन रद्द करने की मांग करते हुए मंगलवार को मार्च निकाला तथा सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया। विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकाला। राहुल गांधी, निलंबित सांसद, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, शिवसेना नेता संजय राउत और कई अन्य नेता इस मार्च में शामिल हुए।
सोनिया से मिलने पहुंचे राउत
दूसरी ओर विपक्षी दलों ने केन्द्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए अलग-अलग राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले तैयारी भी शुरू कर दी है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। सोनिया से मुलाकात के बाद राउत ने कहा कि वह अलग-अलग राज्यों में विपक्षी दलों को एकजुट करने के उद्देश्य से सोनिया से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि 'यह पहली मुलाकात थी, कल फिर मिलेंगे और कल शरद पवार होंगे।'