मुंबई- मालवनी पुलिस ने किया अंतर्राष्ट्रीय नेपाली चोर गैंग का पर्दाफ़ाश।

 

मुंबई- मालवनी पुलिस (Malvani Police) ने अंतर्राष्ट्रीय (international) नेपाली चोर गैंग (Nepali theft gang) का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गैंग के 3 चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक इस चोर गैंग में कई लोग हैं, जो मुंबई व देश के दूसरे राज्यों में चोरी करता है। पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार करने के बाद कहा कि ये शातिर चोर नौकरी करने के बहाने भारत (India) में आते हैं और कुछ दिन ईमानदारी से काम करके अपने मालिक का दिल जीत लेते है। उसके बाद मौका मिलते ही अपने बाकी के साथियों के साथ चोरी करके भाग जाते है। पुलिस ने कहा कि अगर छोटी-मोटी चोरी रही तो दो चार और चोरियां करते, फिर ये सभी चोर नेपाल भाग जाते।

मालवनी के पुलिस उपनिरीक्षक हसन मुलानी ने बताया कि मालाड के मढ़ इलाके में मछुवारों के पास पिछले दो वर्षों से नौकरी करने वाला सुमन जनक शाही नामक नेपाल का रहने वाला अपने तीन साथियों के साथ मिलकर 30 दिसम्बर 2021 की रात मढ़ इलाके के एक पेट्रोल पंप के ऑफिस में ताला तोड़कर कुल 91 हजार 600 रुपये चोरी कर भाग गए थे।

पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिक के शिकायत पर गु.र. क्रमांक 1495/2021 में भा.द.वि की धारा 380, 454, 457,34 तहत मामला दर्ज कर तहकीकात शुरु कर दी, तो सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता चला कि वही बोट पर काम करने वाला एक नेपाली अपने साथियों के साथ चोरी किया है। मालवनी पुलिस थाने (Malvani Police station) के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक शेखर भालेराव एवं पुलिस उपनिरीक्षक मुलाणी तथा पुलिस उपनिरीक्षक वत्रे ने मामले की गंभीरता को भांप लिए और किया की इस केस की इंवेस्टिगेन के लिए दो टिमों का गठन किया जाना चाहिए।

वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक शेखर भालेराव के मार्गदर्शन में क्राईम की इंवेस्टिगेन के लिए दो अलग-अलग टिम का गठन किया गया! साथ ही मालवनी पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से तीनों नेपाली आरोपियों को देश के अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपी का नाम 33 वर्षीय प्रवीण बसन्त शाही जिसे पुलिस ने बेंगलुरु (Banglur) से गिरफ्तार किया। वहीं दूसरा 22 वर्षीय आरोपी भरत रण बहादुर शाही को पुलिस ने गुजरात (Gujrat) के राजकोट से गिरफ्तार किया और तीसरे 36 वर्षीय आरोपी सुमन जनक शाही को मुंबई (Mumbai) मालाड के मढ़ इलाके से भाटेगाव कोळीवाडा आईस फॅक्टरी के पास से गिरफ्तार किया गया है।

बता दें, कि यह सभी आरोपी नेपाल के कालिकोट जिला के रहने वाले हैं। पेट्रोल पंप के ऑफिस में चोरी करने से पहले आरोपियों ने रेकी की थी। जिसके बाद मौका पाते ही ताला तोड़कर 91 हजार 6 सौ रुपये की चोरी कर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो पता चला की इसी गैंग के 11 लोगो ने मिलकर कुछ महीने पहले भीलवाड़ा में भी दो जगहों पर 26 लाख रुपयों की चोरी की थी।

आरोपीयों से पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि ये सभी नेपाल (Nepal) से भारत (India) के बड़े शहरों में काम करने के लिए आते हैं और इसी बीच जहां रहते हैं या आस-पास के इलाकों की रेकी कर यह शिकार यानी (कहां पर माल ज्यादा हाथ वह सकता है) का पता लगाते हैं और मौका पाकर अपने साथियों से मिलते या बुलाकर प्लॉन तैयार करते हैं और घटना को अंजाम देने के बाद दूसरे राज्यों में फरार हो जाते हैं।

पुलिस ने बताया कि यह लोग चोरी की प्लानिंग कभी फ़ोन कॉल से नही करते थे, यह गैंग फ़ेसबुक व मैसेंजर से कॉलिंग करते थे ताकि पुलिस को इनके किसी कॉल रिकॉर्ड की डिटेल न मिल सकें।

मालवनी पुलिस थाने (Malvani Police station) के पुलिस उपनिरीक्षक मुलाणी ने बताया कि जांच में आरोपी भरत रण बहादुर और प्रवीण बसंत शाही के खिलाफ राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाडा शहर में दो घरों में लूट के मामले दर्ज हैं। इसकी जानकारी भीलवाडा के स्थानीय पुलिस थाने को दे दी गई है।

मामले के खुलासे में अहम भूमिका मालवनी पुलिस के क्राईम इंवेस्टिगेन टीम के पुलिस उप निरक्षक हसन मुलाणी, स.फौ. मोरे व पो.ह.31349/शिंदे, पो. ह.33136/कदम,पो. शि.060401/भंडारे, पो.शि. 08.1662- पाटील ,पो.शि.090196/वत्रे,पो.शि .11.0950- खांडवी ,पो. शि.130741/आमटे ने की है और अधिक जांच वरिष्ठ अधिकारियों की देख रेख में मालवनी पुलिस कर रही है।