सोमवार से देवलाली की जगह पर भुसावल-इगतपुरी मेमू चलेगी 

(संवाददाता लियाकत शाह)

भुसावल से 22 माह के इंतजार के बाद देवलाली पैसेंजर की जगह भुसावल-इगतपुरी के बीच मेमू ट्रेन शुरू करने का फैसला रेल प्रशासन ने लिया है. गौरतलब है के ये फरमान उस वक्त आया जब जिले समेत भुसावल शहर में आए दिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. फिर भी रेल प्रशासन ने ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. मेमो सोमवार, 10 जनवरी से शुरू होगी बता दे की इस पैसेंजर ट्रेन से यात्रियों से मेल और एक्सप्रेस का किराया वसूला जाएगा. यात्रियों को मानना है की ये नाइंसाफी होगी. यह पैसेंजर ट्रेन सिर्फ साथ मुख्य स्टेशनों पर स्टॉपेज के तौर पर ही रुकेगी. 

देवलाली पैसेंजर मार्च 2020 से बंद 

22 मार्च 2020 को कोरोना काल में देवलाली शटल को बंद कर दिया गया था. यात्रियों की बड़ी समस्या के बाद गुरुवार को रेल प्रशासन की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई. जिसमे भुसावल-देवलाली पैसेंजर की जगह अब भुसावल-इगतपुरी मेमू ट्रेन चलाई जाएगी. 

इस तरह होगा मेमू ट्रेन का शेड्यूल

भुसावल-इगतपुरी मेमू ट्रेन भुसावल जंक्शन से सुबह सात बजे छूटेगी है और दोपहर में तीन बजे इगतपुरी पहुंचेगी. फिर अगले दिन ट्रेन सुबह 9.15 बजे इगतपुरी से रवाना होगी और और शाम 5.10 बजे भुसावल पहुंचेगी. इस ट्रेन में आठ कोच होंगे जिसका मेल, एक्सप्रेस ट्रेन दर का किराया वसूल की जाएगा. यह ट्रेन छोटे स्टेशनों पर सिर्फ एक मिनट के लिए रुकेगी.

 

भुसावल समेत जलगांव में कोरोना ने बढ़ाई चिंता

एक दिन में मिले 88 मरीज 

(संवाददाता लियाकत शाह)

जलगांव जिले में जहां कोरोना संकट बढ़ गया है और धीरे धीरे उसने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है. वहीं शुक्रवार को एक ही दिन में 88 मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गई है. वही अकेले भुसावल शहर जो पिछले साल कोरोना होटस्पोट रहे चुका था एक ही दिन में 24 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ा दिया है. चूंकि प्रशासन द्वारा नागरिकों पर कोरोना नियम महज बस थोपे जा रहे हैं न की उसको अमली जामा पहनाया जा रहा है. प्रशासन से सख्त कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है. पिछले 24 घंटो में कोरोना के चौंका देने वाले 88 मरीज जिले में पाए गए जिसमे अकेले भुसावल में 24 मरीज निकलने से शहर वासियों के मन में पिछले साल की याद को महेज़ ताजा कर के रख दिया है. इसके मिलने के बाद से प्रशासन का सिरदर्द बढ़ गया है. 

दो हजार 279 मरीजों की कोरोना से मौत 

जिले में प्रशासन के अनुसार जिले में अब तक 2,579 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जिला प्रशासन के अनुसार जिले में अब तक एक लाख 42 हजार 952 नागरिक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से एक लाख 40 हजार 237 मरीज कोरोना से सफलतापूर्वक उबर चुके हैं. गुरुवार को एक मरीज ने कोरोना को मात दे दी. 

इस शहर में मिले नए संक्रमित जलगांव शहर 31, भुसावल 24, चोपड़ा 27, यावल 02, रावेर 01 चालीसगांव 03