रेलवे की लापरवाही से जा सकती थी सैकड़ो बेगुनाहो की जान

फरियाद अली
गोंडा : मंगलवार दोपहर 2 बजे के आस पास जनपद गोंडा के नगर रेलवे क्रॉसिंग निकट स्वामिनारायण छपिया । पब्लिक रेलवे क्रासिंग को पार कर रहे थे , जिसमे मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन भी थी और क्रासिंग खुली थी अचानक पब्लिक ने देखा की ट्रेन बाहर ही नजदीक आ गई और क्रासिंग फाटक खुला हुआ है । तभी क्रासिंग पर जो भी लोग थे कुछ लोग तो पार कर गए बाकी लोग उलटे पाव वापस क्रासिंग से लौटे , लोको पायलेट ने अपनी सूझ बूझ से ट्रेन तो रोका । बहुत भयानक एक्सीडेंट होने से बाल बाल बचा । अस्थानीया लोगो से पूछताछ करने से पता चला किसी कोई नुकशान नहीं हुआ है सभी लोग सुरक्षित है । लेकिन सवाल है की रेलवे बिभाग मे ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी कहा थे । क्यू गेट खुला था , रेलवे की इतनी बड़ी लापरवाही क्यू कर रहा है अगर भविष्य मे कोई घटना होती है तो कौन होगा जिम्मेदार , रेल मंत्री या रेलवे बिभाग ?
