रेलवे विभाग द्वारा बाऊंड्री वाल बनवाने को खोदी नीव, क्षेत्रीय वासियो ने जताया विरोध, कार्य रोके जाने की गई माँग

ज़ीशान काज़मी
जलालाबाद शामली
जलालाबाद रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे द्वारा बनाई जा रही चारदीवारी को मण्डी भास्कर गंज के लोगो ने सार्वजनिक रास्ता बताकर जिलाअधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर रोके जाने की मांग की है।
कस्बा जलालबाद का रेलवे स्टेशन जलालाबाद देहात अर्न्तगत आता है वर्तमान मे यहां चकबन्दी प्रक्रिया चल रही है । रेलवे विभाग द्वारा जलालाबाद देहात के मण्डी भास्कर गंज जो रेलवे स्टेशन से सटा हुआ है उसमे अपनी जमीन का दावा करते हुए उस पर चारदीवारी का कार्य शुरू करने के लिए नीव खोदी गई है। जिस पर मण्डी भास्कर गंज के लोगो ने आपत्ति जताई है । ग्रामीणेा लक्ष्मी चन्द, शेरखान, राकेश, सोमपाल,राशिद, सत्यप्रकाश, योगेन्द्र सैनी, दीपक कुमार, अशरफ आदि ने चकबन्दी अधिकारी को पत्र देकर उक्त स्थान को खसरा संख्या 1904 बताते हुए सार्वजनिक रास्ते का नम्बर बताते हुए वर्षो से उस पर खडंजा व सार्वजनिक रास्ते के उपयोग मे होने का हवाला देकर रेलवे द्वारा कराये जा रहे कार्य को रोकने की मांग की है। जबकि रेलवे के अधिकारी उक्त जमीन को रेलवे की बता रहे है जिस पर विभाग द्वारा अब अपने कब्जे मे लेने की बात कही है । विरोध जता रहे लोगो का कहना है कि रेलवे द्वारा उक्त स्थान पर बाऊंड्री कर लेने से लोगो का आने जाने का रास्ता बंद हो जायेगा व काफी परेशानी का सामना करना पडेगा।
