साइबर क्राइम पुलिस की सराहनीय कार्रवाई — पीड़ित के खाते में वापस कराए ₹30,000

संवाददाता फरियाद अली
दिनांक 25 अक्टूबर 2025
जनपद बहराइच, उ प्र साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने और पीड़ितों को शीघ्र राहत दिलाने के लिए साइबर क्राइम पुलिस थाना बहराइच लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देश पर एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम पुलिस थाना बहराइच के नेतृत्व में गठित टीम ने सराहनीय कार्य किया है।
टीम ने शिकायतकर्ता के खाते से साइबर फ्रॉड के माध्यम से निकाली गई रकम को ट्रेस करते हुए, संबंधित बैंक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया। अथक प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने बैंक प्रक्रिया के माध्यम से ₹30,000 (तीस हजार रुपये) पीड़ित के खाते में वापस कराए।
आवेदक ने साइबर क्राइम पुलिस थाना बहराइच की त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया है।
