सांताक्रुज में मुंबईकर वेल्फेअर असोसिएशन का जनसहायता शिविर रहा सफल  दो दिवसीय आधार, आयुष्मान व ई‑श्रम कार्ड कैंप में सैकड़ों नागरिकों ने लिया लाभ

Shoaib Miyamoor
Spread the love

सांताक्रुज में मुंबईकर वेल्फेअर असोसिएशन का जनसहायता शिविर रहा सफल

 

दो दिवसीय आधार, आयुष्मान व ई‑श्रम कार्ड कैंप में सैकड़ों नागरिकों ने लिया लाभ

मुंबई – सांताक्रुज की गोलीबार क्षेत्र में मुंबईकर वेल्फेअर असोसिएशन की ओर से 3 और 4 नवम्बर को ‘आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड तथा ई‑श्रम कार्ड’ शिविर का सफल आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस दो दिवसीय शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया।शिविर का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को दस्तावेज़ अपडेट और सरकारी योजनाओं की जानकारी सहज रूप में उपलब्ध कराना था। नागरिकों को आधार कार्ड अपडेट, आयुष्मान योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्ड और ई‑श्रम कार्ड के लिए निःशुल्क सहायता दी गई।मुंबईकर वेल्फेअर असोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल अज़ीज़ सैय्यद और सचिव नासिर सैय्यद ने बताया कि इस शिविर का मकसद समाज के कमजोर वर्गों तक सरकारी सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि संगठन आगे भी ऐसे सामाजिक अभियानों को जारी रखेगा।शिविर के संचालन में नज़ीम सैय्यद, अज़ीम ख़ातिब (मैकेनिकल इंजीनियर), जुनैद शेख (सॉफ्टवेयर इंजीनियर), जाशिम शेख, मुक्तार शेख, रिज़वान शेख, डॉ. इमरान शेख, डॉ. उबेद शेख, एडवोकेट अनवर शेख, सोहेल शेख, फ़ज़ल सैय्यद, तौहीद, अज़हर ख़ातिब, आबिद अली सैय्यद, अतीक पटेल, एज्ज़ाज शेख और लतीफ़ सैय्यद ने सक्रिय भूमिका निभाई।शिविर में आने वाले प्रत्येक नागरिक का स्वागत संगठन के स्वयंसेवकों ने पूरी विनम्रता से किया। वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए विशेष सहायता कतारें बनाई गईं ताकि किसी को असुविधा न हो।डॉ. इमरान शेख और डॉ. उबेद शेख ने आयुष्मान भारत योजना के लाभ, पात्रता और स्वास्थ्य सुरक्षा की जानकारी दी। वहीं एडवोकेट अनवर शेख ने दस्तावेज़ सम्बन्धी कानूनी मार्गदर्शन दिया।स्थानीय युवाओं ने भी आयोजन की सफलता में अपना पूरा योगदान दिया। उन्होंने दस्तावेज़ सत्यापन, तकनीकी सहायता और व्यवस्था बनाए रखने का कार्य संभाला।संगठन के सदस्यों ने बताया कि नागरिकों की उत्साही भागीदारी वास्तव में समाज सेवा के प्रति जागरूकता का प्रतीक है। लोगों ने संगठन के सामाजिक प्रयासों की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम के समापन पर सभी स्वयंसेवकों और प्रमुख सहयोगियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। अंत में अध्यक्ष अब्दुल अज़ीज़ सैय्यद ने कहा कि “मुंबईकर वेल्फेअर असोसिएशन जनता के हित में अपनी सेवाएँ निरंतर जारी रखेगा, और भविष्य में भी ऐसे प्रकार के जनसहायता शिविर आयोजित करता रहेगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *