शान ए निज़ामत अवार्ड से नवाज़े गए मास्टर अल्ताफ खाँन मशअल

मुज़फ्फर नगर की सामाजिक संस्था उर्दू डवलपमेंट ओर्गेनाईजेशंन के जेरे अहत्माम एक शानदार प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमे शहर की सियासी समाजी शख्सियत शामिल रही
नगर के युवा समाज सेवी मिलनसार खुश मिजाज़ मारूफ शायर,हर दिल अज़ीज़ जनाब अल्ताफ खाँन मशअल साहब को शान-ए-निज़ामत अवार्ड से नवाज़ा गया ल
उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की जानिब से आलमी योम-ए-उर्दू प्रोग्राम मे मारुफ शायर और मशहूर नाज़िम (संचालक)अल्ताफ मशअल को ये अवार्ड दिया गया इस मौके पर सियासी और समाजी शख्सियत मौजूद रहीं।
इस मौके पर संस्था के सरपरस्त असद फारुकी, सदर कलीम सिद्दीकी, आसिफ राही तहसींन अली ज़ीशान काज़मी ड़ा सलाउद्दीन फारुकी शोऐब् खाँन डा शाह फारूक अब्दुल रहमान सिद्दीकी ज़फ़र अहमद आदि ने खुशी का इज़हार करते हुए मुबारकबाद पेश की गयी l
