शेख़ सादात फाउंडेशन दवारा एस आई आर जागरूकता कैंप, सभी धर्म जाति के लोगो ने उठाया लाभ

Shoaib Miyamoor
Spread the love

शेख़ सादात फाउंडेशन दवारा एस आई आर जागरूकता कैंप, सभी धर्म जाति के लोगो ने उठाया लाभ

पुरकाजी. मुज़फ्फर नगर.उत्तर प्रदेश

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा पुरक़ाज़ी में शेख़ सादात फाउंडेशन की टीम द्वारा एसआईआर ( विशेष गहन पुन निरीक्षण) को लेकर कैंप लगाकर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें जिम्मेदार लोगों द्वारा भाग लेकर लोगों को विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई आमजन के SIR फार्म भरे गए और उन्हें सिखाया भी गया ताकि अपने परिजनों के फार्म भर सकेंl

कस्बे के मोहल्ला सब्जी मंडी में हाफिज वालीउल्लाह के आवास पर एसआईआर को लेकर शेख़ सादात फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कैंप में लोगों को जागरूक करने व उनके फॉर्म भरवाने में मदद की गई आयोजित कैंप में जिन लोगों की वोट नहीं मिल रही थी कैंप में उनके लैपटॉप के माध्यम से वोट तलाश करने तथा उन्हें वहीं पर फोटो स्टेट उपलब्ध कराने का कार्य भी किया गया उनके सही तरीके से फार्म भरे गए कस्बे के सैकड़ों लोगों एवं सभी धर्म एवं जाति के लोगों ने कैंप का लाभ उठाया l

पुरकाजी नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर फारुकी व शेख़ सादात फाउंडेशन ग्रुप के पंचों के नेतृत्व में उनकी टीम एवं युवाओं ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा एस आई आर के फॉर्म भरवाने में लोगों की फॉर्म भरने मे सहायता की गयी l

जागरूकता अभियान अंतर्गत अथर हुसैन,राशिद हुसैन,फरहत हुसैन,अनवर सईद एडवोकेट ,हाफ़िज़ वलीउल्ला काजमी, नजम अली,ईसा काजमी, मो नवेद काशिफ़ काज़मी खुर्रम हुसैन, मौ आरिफ, उबैद हसन, यावर हुसैन फ़ैज़ अख्तर इरफान सिद्दीकी उर्फ़ अप्पी , अंज़ार हुसैन सलमान ,यासिर,अनवर हुसैन ,गुलशेर डा फ़ैसल जुगनू आदि का सराहनीय योगदान रहा l

कस्बे मे एस आई आर

को लेकर आयोजित कैंपो मे जन हित सेवा जागरूकता प्रशंसनीय कार्य शैली को देखकर नगर पंचायत अध्यक्ष ज़हीर फारुकी एवम कस्बे के जिम्मेदार, गणमान्य लोगो ने दिल खोल कर तारीफ़ करते हुए युवाओ का जनहित सेवा प्रदान करने पर युवाओ का उत्साह वर्धन किया गया l

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *