स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत बाटे गये बच्चो को टेबलेट

संवाददाता फरियाद अली
बहराइच 29 अप्रैल । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कैसरगंज बहराइच स्थित कटघरा कला ( आई० टी० आई० ) मे स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत ACER का टेबलेट माननीया विधायक BJP पयागपुर सुभाष त्रिपाठी जी के द्वारा वितरण समारोह का आयोजन किया गया । विधायक जी के द्वारा बताया गया की अपने आने वाले भविष्य मे इस आधुनिक तकनीक के जमाने मे टेबलेट का अच्छे से उपयोग करे । और नई नई तकनीक सीखे और देश को आगे बढ़ाये । छात्र एंव छात्रा टेबलेट पाकर उनके चेहरे पर एक नई किरण चमक उठी ।
