सय्यद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर जेठ मेला की अनुमति नहीं

बहराइच उत्तर प्रदेश बहराइच मे सालार मसूद गाजी की दरगाह पर हर साल आयोजित होने वाले प्रसिद्ध जेठ मेले के लिए इस बार जिला प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया । प्रशासन की ओर से जारी अधिकारिक बयान में कहा गया है कि पहलगाम हमला, संभल हिंसा व वक्फ बोर्ड संशोधन को लेकर देश भर के जनमानस में विरोध व आक्रोश के मद्देनजर प्रशासन ने मेला कराने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। आगामी 15 मई से 15 जून तक बहराइच के दरगाह शरीफ में सैयद सालार मसूद गाजी की मजार पर हर साल जेठ मेला लगना था। मेले में देश-विदेश से करीब 15 लाख लोगों के आने का अनुमान था। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने एक वीडियो बयान में कहा बहराइच में हर साल जेठ मेला का आयोजन होता रहा है इस आयोजन की अनुमति नहीं दी जा रही है। नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने कहा कि दरगाह शरीफ प्रबंध समिति अध्यक्ष ने 15 अप्रैल को जिलाधिकारी को संबोधित पत्र में वार्षिक जेठ मेला आयोजन की बैठक के लिए आग्रह किया था। इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), उपजिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत से आख्या मांगी गयी थी।
