टी.आई.जी.पी. ग्रैंड फिनाले का चौथा सीज़न हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।

Shoaib Miyamoor
Spread the love

टी.आई.जी.पी. ग्रैंड फिनाले का चौथा सीज़न हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।

टी.आई.जी.पी., जिसे द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट (TIGP) के नाम से भी जाना जाता है, का चौथा ग्रैंड फिनाले इस साल भी बेहद धूमधाम से आईटीसी फॉर्च्यून एक्सोटिका में आयोजित किया गया। इस भव्य आयोजन का नेतृत्व डॉ. अक्षता प्रभु और डॉ. स्वरूप पुराणिक ने किया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुँचीं बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री संगीता बिजलानी, जिन्होंने बतौर मुख्य अतिथि अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

 

इस पेजेंट में देश के विभिन्न राज्यों से प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिनमें से 40 प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। विजेताओं में मिस टीन इंडिया का खिताब निधिता भिड़े, मिस इंडिया का खिताब अदिति परब, और मिसेज इंडिया के दो खिताब मंदाकिनी भाटिया (45 वर्ष से कम आयु वर्ग) और जलपा मर्चेंट (45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) को प्रदान किए गए।

 

द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट (TIGP) की संस्थापक डॉ. अक्षता प्रभु और डॉ. स्वरूप पुराणिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा,

 

> “हमारा उद्देश्य है देशभर के युवाओं और महिलाओं को एक ऐसा अंतरराष्ट्रीय मंच देना, जहाँ वे अपनी प्रतिभा दिखा सकें, आत्मविश्वास से भरें और देश-विदेश में अपने देश का नाम रोशन करें।”

 

टी.आई.जी.पी. की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके विजेताओं को अमेरिका सहित अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलता है। टी आई जी पी हर वर्ष विजेताओं को यू एस ए में होने वाले प्रतिष्ठित फैशन शो, पेजेंट्स और ग्लैमर प्रोजेक्ट्स में भाग लेने का मौका देता है, जिससे वे ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान बना सकते हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *