थाना रामगांव, बहराइच पुलिस को मिली बड़ी सफलता 05 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Shoaib Miyamoor
Spread the love

थाना रामगांव, बहराइच पुलिस को मिली बड़ी सफलता 05 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट – फरियाद अली / बहराइच उत्तर प्रदेश

 

जनपद बहराइच में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना रामगांव पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से *05 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब* बरामद की है। इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और क्षेत्राधिकारी महसी के निर्देशन में रामगांव थाना पुलिस द्वारा यह कार्रवाई अमल में लाई गई।

थानाध्यक्ष *राजकुमार पाण्डेय* के नेतृत्व में उपनिरीक्षक *हरिनाथ यादव* व उनके सहयोगी *हेड कांस्टेबल राजेन्द्र मोदनवाल* ने दिनांक **21 जून 2025* को शाम के समय मुखबिर की सूचना के आधार पर बलवापुर–खजुहा मार्ग पर स्थित एक ईंट-भट्ठे के पास से आरोपी को धर दबोचा।

गिरफ्तार किया गया अभियुक्त *बुद्धिलाल पुत्र गया प्रसाद*, उम्र लगभग 34 वर्ष, निवासी *बलवापुर, तहसील दा० खसहा मोहम्मदपुर, थाना रामगांव, जनपद बहराइच* बताया जा रहा है। अभियुक्त के पास से *05 लीटर कच्ची देशी शराब* बरामद की गई, जो वह अवैध रूप से ले जा रहा था।

इस संबंध में रामगांव थाना पर *मु0अ0सं0 224/25* धारा *60 आबकारी अधिनियम** के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध कच्ची शराब लेकर बलवापुर की ओर जा रहा है और उसे किसी ग्राहक को बेचने की फिराक में है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए उपनिरीक्षक हरिनाथ यादव ने त्वरित कार्रवाई की योजना बनाई और हमराह हेड कांस्टेबल राजेन्द्र मोदनवाल के साथ मौके पर पहुंचे। तय स्थान पर पहुंचने के बाद संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर उसे रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 05 लीटर कच्ची देशी शराब बरामद हुई।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह यह शराब गांव के ही कुछ लोगों को बेचने के इरादे से ले जा रहा था। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पहले भी अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त रहा है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी के पीछे कोई गिरोह तो सक्रिय नहीं है और क्या वह किसी नेटवर्क के तहत यह काम कर रहा था।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*

 

*नाम* बुद्धिलाल

*पिता का नाम* गया प्रसाद

*उम्र* लगभग 34 वर्ष

*निवास* बलवापुर, तहसील दा० खसहा मोहम्मदपुर, थाना रामगांव, जनपद बहराइच

 

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*

उ0नि0 हरिनाथ यादव

हे0का0 राजेन्द्र मोदनवाल

पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा जिले में अपराधियों के खिलाफ जारी सघन अभियान में यह कार्रवाई एक अहम कदम मानी जा रही है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध शराब बनाने, बेचने और परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

इस कार्रवाई से न सिर्फ स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है, बल्कि पुलिस की सक्रियता से अवैध कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *