उत्तर प्रदेश बहराइच में मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण ब्लाक सभागार में अधिकारियों के साथ की बैठक

Shoaib Miyamoor
Spread the love

उत्तर प्रदेश बहराइच में मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण

ब्लाक सभागार में अधिकारियों के साथ की बैठक

बहराइच जनपद बहराइच में चित्तौरा झील के तट पर स्थित महाराजा सुहेलदेव जी के नवनिर्मित स्मारक स्थल के लोकार्पण/उद्घाटन हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित जनपद आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा, उप जिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ स्मारक का भ्रमण कर जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

 

विकास खण्ड चित्तौरा के सभागार में डीएम व एसपी ने संभावित कार्यक्रम के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश, पेयजल, मंच एवं पण्डाल, पार्किंग, बैरीकेडिंग, आवागमन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि सभी चिन्हित स्थानों पर आर्कषक ढंग से सजावट करायी जाय। उन्होनें बीएसए को गेट स्थल पर रंगोली बनाये जाने के भी निर्देश दिये। डीएम ने कार्यक्रम स्थल को सैनीटाइज कराये जाने के साथ-साथ मन्दिर व घाट की साफ-सफाई व मन्दिरों को फूलों से सजाने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।

 

डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में जगह-जगह पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय जिससे किसी को पानी इत्यादि की कमी न हो। डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित होर्डिंग्स व बैनर आकर्षक ढंग से लगाये जायें।

 

अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच को निर्देश दिया गया कि कार्यक्रम स्थल के पास आवारा पशु न आने पाये इसके लिए आवश्यक प्रबन्ध किये जायें।

डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वीआईपी, मीडिया व अधिकारियों तथा कार्यक्रम में आने वाले अन्य वाहनों के लिए पार्किंग के बेहतर प्रबन्ध किये जायें तथा साइनेज बोर्ड भी लगवाये जायें।

 

सीआरओ को निर्देश दिया कि जेसीबी के माध्यम से वाहन पार्किंग स्थलों की साफ-सफाई करा ली जाय। डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल के पास एक मंच और लगाया जाय जहां पर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों द्वारा गणेश वन्दना, सरस्वती वंदना, शिव तांडव, योगा व दुर्गा चालीसा जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा सकें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *