ऐप पर पढ़ें
MLA Raju Pal Murder Case:माफिया अतीक अहमद के शूटर इसरार को इस बात का अंदाजा हो गया था कि राजू पाल हत्याकांड में सीबीआई कोर्ट से सजा हो जाएगी। हर बार पेशी पर जाने वाले बुजुर्ग को जेल जाने का खौफ हो गया और वह अपने साथी आबिद प्रधान समेत अन्य का साथ छोड़ दिया। घर छोड़कर भाग निकला। कोर्ट में पेश न होने पर सीबीआई कोर्ट से उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया। शनिवार को पुलिस ने उसके घर पर छापामारी की तो पता चला कि पेशी पर जाने से पहले वह गायब हो गया। अब पुलिस भी उसकी तलाश में जुट गई है।
राजूपाल हत्याकांड की जांच पूरी होने के बाद लखनऊ सीबीआई कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक और अशरफ की पहले ही हत्या हो गई थी। दो अन्य आरोपी नफीस कालिया और गुलफुल प्रधान की बीमारी ने जान ले ली। इनके अलावा सात आरोपी फरहान अहमद, इसरार अहमद, रंजीत पाल, जावेद, आबिद प्रधान, गुल हसन और अब्दुल कवि की पेशी हो रही थी। अब्दुल कवि लखनऊ जेल में और फरहान वर्तमान में चित्रकूट जेल में बंद है। इनके अलावा अन्य आरोपी जमानत पर रिहा थे। पुलिस की मानें तो सभी ने सीबीआई कोर्ट के आदेश पर बांड भरा था कि वे हर बार पेशी पर आएंगे। 29 मार्च 2024 को सीबीआई कोर्ट में फैसला आना था। सभी आरोपियों को कोर्ट में उपस्थित होना था।
बताया जा रहा है कि सीबीआई ने चित्रकूट जेल से फरहान और लखनऊ जेल से अब्दुल कवि को पेश किया। वहीं पहले से जमानत पर छूटे प्रयागराज से अतीक के सबसे करीबी रहे आबिद प्रधान, जावेद, रंजीत, गुल हसन और इसरार को कोर्ट में जाना था। हर बार इसरार आबिद प्रधान के साथ ही लखनऊ स्थित कोर्ट में जाता था। नीवां के रहने वाले इसरार के खिलाफ गुंडा और गैंगस्टर एक्ट समेत धूमनगंज व कैंट थाने में कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं। करीब 60 वर्ष से अधिक उम्र का इसरार शुक्रवार को अचानक गायब हो गया।
चर्चा है कि आबिद प्रधान आदि ने उसकी तलाश की लेकिन पता नहीं चलने पर बाकी आरोपी लखनऊ कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंच गए। कोर्ट ने सजा सुनाई और इसरार के गायब होने पर उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। पुलिस उसके घर पहुंची तो पता चला कि उसकी पत्नी और बच्चे हैं लेकिन वह गायब है।