नए साल के पहले दिन राजधानी लखनऊ से आई खौफनाक खबर ने लोगों को अंदर तक हिला दिया। यहां आगरा से आकर एक होटल में ठहरे एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या हो गई है। मरने वालों में एक मां और उसकी चार बेटियां हैं। हत्या का इल्जाम इसी परिवार के बेटे और मुखिया पर लगा है। पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुखिया फरार है। गिरफ्तार बेटे का कहना है कि पारिवारिक कलह के चलते पिता ने सबकी हत्या की है और खुद भी आत्महत्या करने के इरादे से कहीं चला गया है।