दिल्ली एयरपोर्ट पर 75 लाख रुपए का सोना जब्त, तस्करी के दोनों तरीके देख दंग रह जाएंगे आप…..
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने दो अलग-अलग घटनाओं में सऊदी अरब से आए दो यात्रियों से 75 लाख रुपए से ज्यादा का सोना जब्त किया। दोनों ही मामलों में सोने को बेहद शातिराना तरीके से छुपाकर तस्करी कर लाया जा रहा था। इनमें से एक यात्री ने इसे कपड़ों के बटन में रिंग्स के रूप में छुपा रखा था तो वहीं दूसरा यात्री सोने को इलेक्ट्रिक आयरन के अंदर छुपाकर ला रहा था।
कस्टम विभाग ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पहली घटना में जेद्दा से आए एक भारतीय पुरुष यात्री को रोककर जब उसके सामान की गहनता से तलाशी ली गई तो उसके पास रखी इलेक्ट्रिक आयरन के अंदर छुपाकर रखे गए सोने के आठ बेलनाकार टुकड़े बरामद हुए, जिनका कुल वजन 600 ग्राम था और जिनकी कीमत लगभग 46.80 लाख रुपए है।
विभाग के अनुसार सोमवार को जब यह यात्री दिल्ली एयरपोर्ट पर आया तो ग्रीन चैनल पार करने के बाद उसे रोका गया और उसकी DFMD (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) के माध्यम से जांच की गई, इस दौरान कोई बीप नहीं सुनाई दी, यानी व्यक्ति के पास धातु की कोई वस्तु नहीं पाई गई। हालांकि, सामान की एक्स-रे जांच के दौरान संदिग्ध तस्वीरें दिखाई दीं।
इसके बाद यात्री के सामान की विस्तृत मैन्युअल जांच करने पर उसके पास एक इलेक्ट्रिक आयरन मिली, जिसे खोलकर देखा गया तो उसके अंदर छिपाकर रखे गए सोने के आठ बेलनाकार टुकड़े मिले। विभाग के अनुसार बरामद वस्तुओं को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।
महिलाओं के कपड़ों में लगा था 29 लाख का सोना
इसके अलावा एक अन्य मामले में भी एक भारतीय पुरुष यात्री के पास से तस्करी कर लाया जा रहा 29 लाख रुपए का सोना जब्त किया गया। इस सोने को बेहद शातिराना अंदाज में महिलाओं के कपड़ों में मेटल के बटन के रूप में छुपाकर लाया जा रहा था। कस्टम विभाग के अनुसार आरोपी को सोमवार को सऊदी अरब के जेद्दा शहर से आने के बाद रोका गया।
विभाग ने बताया कि ‘स्पॉट प्रोफाइलिंग तकनीक के माध्यम से कस्टम अधिकारियों ने ग्रीन चैनल एग्जिट पर यात्री को संदिग्ध पाया। इसके बाद जब उसके बैगेज की एक्स-रे स्कैनिंग की गई तो उसके अंदर संदिग्ध सामान की तस्वीरें दिखीं। इसके बाद जब यात्री ने बिना किसी अलार्म के DFMD (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) को पार कर लिया, तो उसके बैगेज की विस्तृत मैन्युअल जांच की गई, जिसमें उसके पास रखे कपड़ों में मेटल बटन के अंदर लगीं 201 सोने की छोटी-छोटी अंगूठियां मिलीं, जिन पर चांदी की परत चढ़ी हुई थी। इन रिंग्स को कपड़ों के मेटल बटन के रूप में छुपाया गया था।’
कस्टम विभाग के अनुसार बाद में इन मेटल रिंग्स के 24 कैरेट सोने से बने होने की पुष्टि हुई। इन 201 रिंग्स का कुल वजन 379 ग्राम निकला और इनकी कीमत लगभग 29 लाख रुपए है।