पहले फर्जी कंपनी खड़ी की फिर… 340 करोड़ का लगा दिया चूना…मुंबई की रितु निकली मास्टरमाइंड….
मुंबई के अंधेरी इलाके की रहने वाली 49 वर्षीय रितु मीनोचा को सोमवार को जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई), बेंगलुरु की टीम ने गिरफ्तार किया. उन पर 325 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले में अहम भूमिका निभाने का आरोप है. यह मामला फर्जी कंपनियां बनाकर बिना किसी असली वस्तु या सेवा की आपूर्ति के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा करने से जुड़ा है. सरकार को इस घोटाले के कारण 340 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
फर्जी कंपनियों का जाल
जांचकर्ताओं के अनुसार, रितु मीनोचा एक ऐसे गिरोह का हिस्सा थीं जो कई फर्जी कंपनियों के माध्यम से यह घोटाला कर रहा था. इनमें गिर नेचर व्यू रिसॉर्ट्स और एवेंटीज मीडिया एंड टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियां शामिल हैं. हालांकि मीनोचा ने अपनी सफाई में कहा कि उन्हें इन गतिविधियों की जानकारी नहीं थी, लेकिन जांच में यह पाया गया कि उन्होंने इन कंपनियों की डायरेक्टर होने के नाते फर्जी इनवॉयस जारी किए.
ट्रांजिट रिमांड पर बेंगलुरु ले जाया गया
गिरफ्तारी के बाद रितु मीनोचा को ट्रांजिट रिमांड पर बेंगलुरु ले जाया गया. इस दौरान उनके वकील सुजय कांतावाला ने अदालत में यह तर्क दिया कि तलाशी के नाम पर अधिकारियों ने उनके घर पर घंटों समय बिताया, जो कि कानूनी रूप से गलत है. कोर्ट ने हालांकि मीनोचा को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.