DSP हूं मैं’, कार पर लिखे थे 2 अजीब शब्द, पुलिस ने टोका, युवक बोला – ‘मेरे नाम से…’, भागे-भागे आए अफसर…….
जयपुर. राजधानी जयपुर में आईबी का फर्जी डीएसपी बनकर बेरोजगार युवकों को जेडीए नौकरी लगवाने का झांसा देकर 20 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को मालवीय नगर एसीपी की स्पेशल टीम ने पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी श्रीनिवास कुमार चौबे महरोली साउथ दिल्ली का रहने वाला है. आरोपी वर्तमान में एयरपोर्ट इलाके में पत्नी के साथ किराए के फ्लैट में रहता था. पुलिस में शिकायत की भनक लगते ही आरोपी ने जगह बदल ली और जगतपुरा में दूसरा फ्लैट किराए पर ले लिया. पुलिस आरोपी को थाने लेकर पहुंची तो वह धौंस जमाते हुए बोला कि अभी दिल्ली से कॉल आ जाएगा लेकिन किसी का कॉल नहीं आया. इसके बाद पुलिस ने सख्ती के तो कहा कि वह फर्जी डीएसपी है.
आरोपी बेरोजगार युवकों से दोस्ती कर सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देता था. उसके पास से एक कार भी बरामद हुई है. कार पर भारत सरकार की प्लेट लगी हुई थी. युवक अब तक 12 से ज्यादा धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे चुका है.