ज़ीशान काज़मी
जलालाबाद, शामली उत्तर प्रदेश l
जलालाबाद के न्यू सागर हास्पिटल मे अम्बा ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर चेयरमैन जहीर मलिक फीता काटकर किया। शिविर ने लगभग 40 से अधिक लोगो रक्तदान किया। शिविर में कई महिलाओं ने भी रक्तदान किया।
रक्तदान शिवर में पहुंचे मुख्य अतिथि नगर चेयरमैन जहीर मलिक ने बताया कि जीवन में रक्तदान का विशेष महत्व है। रक्तदान को महादान कहा जाता है क्योंकि किसी के द्वारा किए गए रक्तदान से मनुष्य का जीवन बचाया जा सकता है। इसी उद्देश्य से सभी रक्तदान करते हैं, इससे किसी की जान बचाई जा सकती है। एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान से न केवल जरूरतमंद मरीजों को रक्त मिलता है, बल्कि यह समाज में एक सकारात्मक संदेश देकर राष्ट्रीय एकता की भावना को भी सुदृढ़ करता है। इस दौरान लगभग 40 यूनिट रक्तदान हुआ । कई महिलाये रक्तदान शिविर मे रक्तदान करने पहुची । इस मौके पर डा0 मिस्बा खान, डा0 सौरभ कुमार, डा0 रऊफ राव , डा0 फरहा राव, आदि का सहयोग रहा। शिविर आयोजको द्वारा रक्तदान करने वाले सभी लोगो को उपहार स्वरूप हैलमैट भेट कियां ।