चांदीवली विधानसभा में ट्रांसपोर्ट, दु तरफा अवैध पार्किंग का समाधान नही हुआ तो जीवनधारा संघ समाधान करेगी
चांदीवली विधानसभा में 90 फीट रोड साकीनाका से मैक्सेस सिनेमा तक ,साकीनाका मेट्रो से आसल्फा मेट्रो, लिंक रोड मोहली विलेज विद्यालय के पास का और कमानी ऑइलमिल चांदीवली से साकीविहार रोड क्लाइंट्स शूट्स होटल तक व चांदीवली पेट्रोल पंप से बुमराइंग कंपनी तक अवैध पार्किंग टेंपो,रिक्शा और 90 फीट का ट्रांसपोर्ट हटाने के लिए साकीनाका मेट्रो पेनिनसुला होटल के बाहर जीवनधारा संघ द्वारा धड़क मोर्चा हुआ जिसमें जीवनधारा संघ के लोगो ने ट्रैफिक पोलीस के ऊपर अपना गुस्सा विरोध करके निकाला। जीवनधारा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद (भाऊ) पाण्डेय ने चांदीवली विधानसभा में साकीनाका ट्रैफिक पोलीस पूरी तरह नाकाम है। आए दिन रेप घटना हो रही है कुछ दिल पहले टेंपो की अवैध पार्किंग के आड़ में एस. जे. स्टूडियो के पास रेप जैसी घटना हुई थी व काजूपाड़ा में कुछ दिन पहले महानगर पालिका के विद्यालय में अवैध पार्किंग से गाड़ी ड्राइवर निकाल रहा था पीछे विद्यालय में बच्चे को छोड़ने जानेवाली महिला ने जान गंवाई इसका कोई असर नहीं प्रशाशन को लेकिन साकीनाका ट्रैफिक पोलीस 90 फीट रोड के ट्रांसपोर्ट वाले और चांदीवली विधानसभा में अवैध पार्किंग करने वाले लोगों पर अपना आशीर्वाद रिश्वत लेकर बनाए हुए है गोविंद (भाऊ) पाण्डेय ने चेतावनी देते हुए ये भी कहा अगर आने वाले २१ दिन में अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो २९ मार्च को पुनः जन आंदोलन होगा अगर कानून व्यवस्था बिगड़ी तो उसका जवाबदार ट्रैफिक पोलीस और शासन प्रशाशन होगी हम अपने ऊपर मुकदमा भी लेने को तैयार हैं। इसी कड़ी में हिंदुराष्ट्र सेना के महामुंबई अध्यक्ष प्रकाश सावंत ने कहा अगर ट्रैफिक मुक्त नहीं हुआ २९ मार्च के आंदोलन में हमलोग पोलीस की बात नहीं सुनेंगे जिसके चलते केस दर्ज हुआ तो पहला केस मै लूंगा साथ में जीवनधारा संघ की महाराष्ट्र महिला सचिव सारिका नायडू आरे अम्मा ने कहा अगर २१ दिन में ट्रैफिक पोलीस होश में नहीं आई तो अवैध पार्किंग के गाड़ियों की हवा निकालकर टायर भी हम महिला निकाल कर ले जाएंगे इस मौके पर आंदोलन में जीवनधारा संघ के राष्ट्रीय सचिव पुष्पराज वेंलगणी, मुंबई महिला अध्यक्षा सोनी कांगड़ा, उत्तर मध्य मुंबई महिला अध्यक्षा धनलक्ष्मी पटेल,ठाणे जिला महिला अध्यक्षा डिंपल मिश्रा, चांदीवली विधानसभा युवा सचिव अजय पाण्डेय व अफजल शेख, चांदीवली विधानसभा युवा सचिव प्रदीप शर्मा,हिंदुराष्ट्र सेना के चेंबूर अध्यक्ष संदीप मांडवाकर,जीवनधारा के सदस्य विनोद पाल, पापा यादव,अमानत रहेमानी, अकबर शेख व पुरुष, महिला टीम और युवा टीम उपस्थित रहे।