दो दिवसीय बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का पहला दिन सम्पन्न हुआ।
संवाददाता शोएब म्यानुंर मुंबई
मुंबई के वेदा कुनबा थियेटर मुंबई मे शनिवार 8 मार्च दो दिवसीय बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का पहला दिन सम्पन्न हुआ। जिस में पूरे दिन चले इस आयोजन में पद्मिनी कोल्हापुरे, पूनम ढिल्लो, दीपक पराश्रर, मनोज जोशी, नंदिता पुरी, प्रवीण सिंगल दीपक दुआ, पवन शर्मा, एना बोल्मार्क, प्रतिभा शर्मा, यशपाल शर्मा समेत बॉलीवुड के नामी गिरामी शख्सियतें शामिल हुई। यह फेस्टिवल अभी दो दिन चलेगा जिसमें दूसरे दिन भी राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय चुनिंदा फ़िल्में दिखाई जाएंगी। जिसमें अंत मे चुनिंदा बेस्ट फिल्मों को अवार्ड दिया जाएगा।
बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के पहले दिन का आरम्भ गणेश वंदना और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर फ़िल्म जगत की प्रसिद्ध हस्तियां पूनम ढिल्लन, पद्मिनी कोल्हापुरे, दीपक पराश्रर, मनोज जोशी, नंदिता पुरी, प्रवीण सिंगल दीपक दुआ, पवन शर्मा, एना बोल्मार्क, प्रतिभा शर्मा, यशपाल शर्मा समेत बॉलीवुड के नामी गिरामी शख्सियतें मेरियानो बोरगो, राजीव भाटिया, वंदना भाटिया, गीतांजली सिन्हा, दीपक कुमार दुआ मौजूद रहे।
पहले दिन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई। बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के पहले दिन की शुरुआत महेश बनसोडे की चर्चित मराठी फ़िल्म ‘चल हल्ला बोल’ से हुई। उसके बाद तुर्की की बहुत प्यारी सी शॉर्ट फ़िल्म ‘पेंसिल’ को दिखाया गया। लंच के बाद चली क्षेत्रीय फीचर फ़िल्म हरियाणवी फ़िल्म ‘धड़ाम दिखाई गईं। जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। फिल्मों की श्रृंखला के बाद ‘मुटियार पंजाबन’ म्युज़िक वीडियो देखकर दर्शक थिरक उठे। मोबाइल से जुड़े संभावित खतरों को दर्शाती फ़िल्म ‘लीर’ ने दर्शकों को ख़ूब सराहा। उसके बाद पशु यौन मुद्दे पर बेहद संवेदनशील हरियाणवी शॉर्ट फ़िल्म ‘चौधरी साहब’ दिखाई गई। शॉर्ट फिल्मों की ही कड़ी में पारिवारिक मूल्यों पर बनी ‘आई एम सॉरी मम्मा की स्क्रीनिंग हुई। उसके बाद आदिवासियों मुद्दे पर बनी ‘संघर आमच्या अस्तित्वच्या’ दिखाई गईं। दिन का अंत हंगरी की शॉर्ट फ़िल्म ब्लूम से हुआ। महत्वपूर्ण बारीक़ियों और पेचीदगियों पर चर्चा की।
फिल्मों की स्क्रीनिंग के दौरान फ़िल्म समीक्षक धर्मेंद्रनाथ ओझा के साथ बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध कैमरामैन असीम बजाज के साथ लेट्स टॉक मे फ़िल्म निर्माण और उसमें कैमरामैन की भूमिका पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा एवं बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर प्रतिभा शर्मा ने बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल की स्थापना प्रथम लॉकडाउन के समय की थी तब से लेकर इसके 4 सफल आयोजन हो चुके हैं। इस बार 8 और 9 मार्च दो दिवसीय फेस्टिवल ओमपुरी फाउंडेशन हरियाणा स्टेज ऐप और पहल फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ।