भाजपा की नज़रें धारावी पर कब्जा करने की है : इमरान प्रतापगढ़ी।
संवाददाता शोएब म्यानुंर मुंबई
मुंबई के धारावी क्षेत्र के कांग्रेस की उम्मिदवार डॉक्टर ज्योती गायकवाड़ के समर्थन में आज धारावी क्रोस रोड़ ख्वाजा गरीब नवाज़ चौक पर एक जाहीर सभा में कांग्रेस के माइनोरिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी अतीथी महेमान के रूप में मौजूद रहे। साथ में महा विकास अघाड़ी के सभी दलों के कार्यकर्ता भारी मात्रा में उपस्थित रहे।
शबाना हुसैन शैख, कीसनपुर जयपुर के कांग्रेस विधायक अमीन काझी, भी उपस्थित रहे।
इमरान प्रतापगढ़ी ने बताया कि भाजपा की सरकार ने गैस का बाटला 1100 कर दिया हैं, पेट्रोल के दाम 106 कर दिए हैं, महंगाई इतनी हद तक बढ़ा दीया है, आम नागरिक को लूंटने का काम करती है ये सरकार, जनता की कमर अब तुट गई है, जी एस टी टैक्स भी बढ़ा दिया है। महाराष्ट्र के सभी प्रोजेक्ट को गुजरात में भेज दिया गया है, धारावी को दो गुजराती बेच रहे हैं और दो गुजराती खरीद रहे हैं।
महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार महाराष्ट्र में सत्ता पर थी तब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे थे तब भाजपा सरकार ने उनकी सरकार को गिरा दिया था क्यूं की उन सबकी नज़र धारावी पर थी जेसे सरकार गीराई गई उसके तुरंत बाद धारावी के प्रोजेक्ट को अदानी को दे दिया। उनकी नज़रें सत्ता की खुरशी पर नहीं बल्कि धारावी पर थी। जब धारावी पर जूल्म हो रहा था तब वर्षा ताई गायकवाड़ धारावीकरों के लिए खड़ी रही थी। ज्योती ताई 1 नंबर, महा विकास अघाड़ी 1 नंबर,
वहीं अमीन काझी ने बताया कि जब कोरोना काल था तब हमें जयपुर में बैठकर धारावी की चिंता हो रही थी, हमें लगता था की धारावी में अगर कोरोना फैल जाएगा तो धारावी की जनता का क्या होगा। लेकिन धारावी के लोगों ने कोरोना डट कर मुकाबला किया और धारावी को कोरोना से बचाया ठीक उसी तरहां अब धारावी की जनता डॉक्टर ज्योती गायकवाड़ को वोट देकर अदानी से भी धारावी को जरूर बचा लेगी।
वर्षा गायकवाड़ ने आए हुए सभी महेमानों स्वागत करते हुए बताया कि धारावी का कोई आदमी बाहर नहीं जाएंगे दुकान के बदले दुकान, मकान के बदले मकान, यहीं धारावी में ही लेंगे। भाजपा केहती है “बटें गे तो कटेंगे”।
कांग्रेस केहती है हम सब एक हैं।
जूडेंगे तो आगे बढ़ोगे।