भारतीय जनता पार्टी अंधेरी पूर्व के डेशिंग नेता मुरजी पटेल (काका) से खास मुलाकात जीवनधारा संघ की टीम के युवाओं का इस मौके पर मुरजी काका और युवा समाज सेवक जीवनधारा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाण्डेय (भाऊ) ने समाज के विभिन्न मुद्दों पर विशेष चर्चा किए। मुरजी काका ने जीवनधारा संघ और युवाओं को कहा महानगर पालिका से संबंधित कोई भी काम, हॉस्पिटल में किसी मरीज को कोई भी जरूरत कोई भी हॉस्पिटल में प्रशासन द्वारा पीड़ित लोगो के लिए जनता की सेवा के लिए हरा संभव मदद करने का वादा मुरजी काका ने किया इस मौके पर जीवनधारा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाण्डेय (भाऊ) ने काका का दिल से आभार व्यक्त किया क्युकी कुछ समय पहले एक बच्ची को राजावाडी हॉस्पिटल ने जवाब दिया था वेंटीलेटर की वजह से कोई हॉस्पिटल लेने को तैयार नही था तभी गोविंद भाऊ ने काका को रात को १.३० बजे कॉल किया था काका ने सेवन हिल्स हॉस्पिटल में हॉस्पिटल वालो के माना करने के बाद काका ने मैनेजमेंट में झगड़ कर बच्ची को एडमिट करवाया आज बच्ची डिस्चार्ज हो कर अपने घर पर है इस मौके पर युवा टीम से आरिफ अली, सिकंदर शाह, अहमद शेख और युवा टीम ने आभार व्यक्त किया मुरजी काका गोविंद पाण्डेय (भाऊ) ने कहा समाज में समाज हित के लिए मुरजी काका जैसे नेता की जरूरत है काका जल्द आमदार बने हमलोग का पूरा सहयोग रहेगा।
भाजपा अंधेरी पूर्व के डेशिंग नेता मुरजी पटेल (काका) से विशेष मुलाकात -युवा समाजसेवक गोविंद पाण्डेय (भाऊ)
Leave a comment
Leave a comment