जीशान काज़मी
जलालाबाद शामली उत्तर प्रदेश l
कस्बे मे स्थित उत्तर भारत का प्रसिद्ध तीर्थ कर पार्श्व नाथ दिगंबर जैन मंदिर मे भगवान चंद्र प्रभु का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव 48 दीपो व 48 काव्य पाठो के साथ पंडित राजकुमार जैन पंडित सनत जैन ने विधि विधान के साथ सम्पन कराया इस अवसर पर दूर दराज़ से आये श्रद्धालुओ ने धार्मिक लाभ उठाया l

श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र समिति के मंत्री श्री सुशील कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जलालाबाद में भगवान पार्श्वनाथ व भगवान चन्द्रप्रभु का जन्म व तप कल्याणक महामहोत्सव बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संगीत व भजनो के साथ विधि विधान से पार्श्वनाथ कल्याण विधान व भक्तामर पाठ 48 दीपो से दीपार्चन किया गया। प्रातः 8 बजे भगवान पार्श्वनाथ व भगवान चन्द्रप्रभु का अभिषेक व शांतिधारा की गई । 108 कलशो से भगवान पार्श्वनाथ व भगवान चन्द्रप्रभु का अभिषेक मंत्रो के द्वारा किया गया। जिसमे दूर दराज से काफी संख्या में श्रद्धालुओ ने हर कार्यक्रम में भाग लिया। शांतिधारा करने के पुर्ण्याजक श्री राजीव कुमार जैन सर्राफ सहारनपुर व कमल जैन शिवम जैन शामली रहे। शांतिधारा करने के बाद ध्वाजारोहण श्री सुशील कुमार जैन , ललित जैन श्री ऋषभ जैन, काजल जैन, राज जैन,ऋषिका जैन जलालाबाद को करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। दीपप्रज्वलन श्री 1008 पार्श्वनाथ दि0 जैन मंदिर कमेटी को सौभाग्य प्राप्त हुआ। भगवान पार्श्वनाथ के जन्म उत्सव पर पालना झुलाना श्री ललित जैन,अक्षत जैन ,मुनेश जैन शामली को प्राप्त हुआ। पं0 राजकुमार जैन व पं0 सनत जैन ने विधि विधान के साथ पार्श्वनाथ कल्याण विधान सम्पन्न कराया। विधान के बाद भक्तामर पाठ 48 काव्यो से 48 दीपको के साथ संगीत के साथ किया गया। जिसमे सभी श्रद्धालुओ ने एक एक दीपक जलाकर पुण्य लाभ कमाया। कार्यक्रम प्रबन्ध समिति से अध्यक्ष श्री तरुण कुमार जैन,उपाध्यक्ष श्री राकेश कुमार जैन ,मंत्री सुशील कुमार जैन, सतेन्द्र कुमार जैन,सुभाष चन्द्र जैन ,प्रदीप जैन,भूपेन्द्र कुमार जैन, मुकेश जैन चावल वाले, प्रवीण जैन,निखिल जैन,अजय जैन, धणेन्द्र जैन, विनोद जैन देहरादून,सतीश जैन,सचिन जैन,राज जैन,राहुल जैन, काजल जैन,ऋषका जैन,सचिका जैन आदि प्रभु की भक्ति में उपस्थित रहे।