हर बारिश में जलमग्न अंधेरी सबवे!.. मनपा की नाकामी फिर उजागर………

मुंबई
मुंबई का अंधेरी सबवे एक बार फिर बारिश की मार और मनपा की नाकामी का प्रतीक बन गया है। जुलाई महीने में अब तक इस सबवे को १० बार बंद करना पड़ा है, सिर्फ इसी हफ्ते सात बार जलभराव के चलते यातायात रोकना पड़ा। रिपोर्ट की मानें, तो हाल ही में हुई बारिश के कारण सबवे में २.५ फीट तक पानी भर गया, जिससे प्रशासन को दो बार रास्ता बंद करना पड़ा।
यह सबवे पूर्व और पश्चिम उपनगरों को जोड़नेवाला एक अहम संपर्क मार्ग है, लेकिन हर मानसून में यही हालात सामने आते हैं। बारिश होते ही पूरा सबवे पानी में डूब जाता है और वाहनचालकों को १.५ से ३ किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है। इसका असर एसवी रोड और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे तक दिखता है, जहां घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है।
मनपा ने सबवे पर तीन डीवॉटरिंग पंप तैनात किए हैं, लेकिन स्थाई समाधान आज तक नहीं ढूंढा गया। जब लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर की तो ट्रैफिक पुलिस ने भी मनपा को निशाने पर लेते हुए तंज कसा कि इस सबवे को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर देना चाहिए, ताकि लोग देख सकें, इस्तेमाल न कर सकें।
मनपा की मानें तो यह क्षेत्र नीचाई में है, जिस वजह से पानी तेजी से भरता है। हालांकि, अब ६०० करोड़ की लागत से ‘होल्डिंग पोंड’ बनाने की योजना और आईआईटी की मदद से फ्लड मैनेजमेंट प्लान पर काम हो रहा है।
