नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान में ‘ब्लेसिंग फॉरएवर’ ने लिया भाग.

Shoaib Miyamoor
Spread the love

नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान में ‘ब्लेसिंग फॉरएवर’ ने लिया भाग……….

अंधेरी…‘ब्लेसिंग फॉरएवर फाउंडेशन’ हमेशा से जनहित कार्य करती आ रही है। इसी कड़ी में शनिवार को इस संस्था ने अंधेरी मॉल टाउन से लेकर यारी रोड वर्सोवा तक नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान में भाग लिया। इस अभियान का संचालन अजय कौल द्वारा ‘एकता मंच’ के बैनर तले किया गया, जो अपने सामाजिक कार्यों के लिए जाना जाता है।

इस जागरूकता अभियान रैली में ‘ब्लेसिंग फॉरएवर फाउंडेशन’ संस्था के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया, जिसमें फिल्मी सितारों से लेकर राजनीतिक पार्टियों तक ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) वर्सोवा के विधायक हारून खान भी उपस्थित रहे। ‘ब्लेसिंग फॉरएवर फाउंडेशन’ की अध्यक्ष रजिया मरक्कर और मेंबर आलिया मूसाभाई ने इस अभियान का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जाहिर की और उन्होंने इस अभियान में इनवाइट करने के लिए अजय कौल का धन्यवाद किया।

बता दें कि यह संस्था पिछले ११ सालों से सामाजिक कार्य करती आ रही हैं, जिसमें रक्तदान, व्हीलचेयर वितरण, पुस्तक वितरण और सिलाई मशीन वितरण जैसे कई सामाजिक कार्य शामिल है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *