ज़ीशान काजमी
जलालाबाद, शामली उत्तर प्रदेश।
दिव्या पब्लिक स्कूल के हरे भरे मैदान मे डे नाइट सदभावना क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया जिसमे शिक्षको व पत्रकारो के बीच खेले गये सदभावना क्रिकेट प्रतियोगिता मे दिव्यम क्रिकेट एकादमी ने रोमांचक मुकाबले में पत्रकार एकादश को हरा दिया।
मंगलवार की शाम दिव्या पब्लिक स्कूल मे डे नाईट 20-20 क्रिकेट मैच दिव्यम क्रिकेट एकैडमी के हरे भरे मैदान पर जलालाबाद थानाभवन पत्रकार एकादश व दिव्यम क्रिकेट एकैडमी के बीच खेला गया। मैत्री क्रिकेट मैच काफी रोमांचक रहा। जहां एक और दिव्यम क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया वहीं दूसरी ओर पत्रकार एकादश थानाभवन जलालाबाद ने बेहतरीन खेल भावना के साथ साथ मैच की शुरुआत में ही जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम दिव्यम क्रिकेट अकादमी को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया।
टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए मैच के शुरुआत से ही मीडिया क्रिकेट क्लब थानाभवन जलालाबाद ने अपनी पकड़ मजबूत रखें और दिव्यम क्रिकेट अकादमी की टीम को खुलकर खेलने नहीं दिया। पहले 12 ओवर में दिव्यम क्रिकेट अकादमी की टीम मात्र 78 नहीं बना सकी।
उसके बाद धुआधार आतिशी पारी खेलते हुए सौरभ सैनी ने शतक जड़ दिया जग सिंह ने 47 रन बनाते हुए गेंदबाजों की हवा निकल दी इस प्रकार 20 ओवर में 251रन बना डाले।
बावजूद इसके दिव्यम क्रिकेट एकैडमी के कोच शिवम की बदोलत अच्छा टारगेट दिया।वहीं दूसरी ओर मीडिया क्रिकेट क्लब थाना भवन जलालाबाद के बल्लेबाजों की शुरुआत बहुत शानदार रही। ओपनिंग बल्लेबाज अनीश राणा और रविंद्र कुमार शर्मा ने ग्राउंड के चारों ओर बेहतरीन शॉट लगाए। परंतु पत्रकार एकादश की टीम दिव्यम क्रिकेट अकादमी की टीम के लक्ष्य 251को पूरा नहीं कर पाई ।
केवल 95 रन बनाकर ही ढेर हो गई 156 रन से हार का सामना करना पड़ा।
सदभावना क्रिकेट मैच में मैन ऑफ द मैच सौरभ सैनी रहे बेस्ट बोलर अनीस राणा, सुनिल राणा रहे।मैच का आंखों देखा हाल अंग्रेजी में लाजपत राय गिरधर एवम हिंदी में राजेंद्र रोहिला ने कमेंट्री के कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए अपने निराले अंदाज में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर रहे थे।
सदभावना मैच के आयोजन मे दिव्या पब्लिक स्कूल के चेयरमैन संजय तोमर, दलजीत सिंह, प्रधानाचार्य पुनीता मिश्रा समेत तमाम शिक्षक व जलालाबाद थानाभवन के तमाम पत्रकारो का सहयोग रहा। सदभावना क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया वही दोनो टीम के खिलाड़ी एवम आयोजक इस मैत्री मैच से खुशी के वातावरण में एकता भाईचारा प्रेम सौहार्द का संदेश दिया तो वही पत्रकारों ने इस सद्भावना मैत्री मैच के शानदार आयोजन पर स्कूल प्रिंसिपल पुनीता मिश्रा, चैयरमैन संजय तोमर सहित आयोजको का हृदय मन से आभार धन्यवाद प्रकट करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन की आशा रखी।