चंद्रशेखर आजाद की पार्टी की से अपने लावलष्कर के साथ तौसिफ शेख ने किया नामांकन दर्ज
आप पार्टी: आजाद समाज पार्टी की तरफ से एडवोकेट तौसीफ शेख इनको उम्मीदवारी जाहिर होते ही कल उन्होंने अपना नामांकन पत्र हड़पसर विधान सभा चुनाव क्षेत्र में अपने साथ तमाम पक्ष के पदाधिकारी और कोंडवा , हड़पसर के लोगो के साथ मिलकर एक भव्य रैली का आयोजन करते भरा।
तमाम लोगों में, पदाधिकारियों में बेहद उत्साह और जोश का माहौल था.
रैली के पहले कौसर बाग स्थित कार्यालय में डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर , और छत्रपति शिवाजी महाराज इनकी फोटो पर पुष्पहार अर्पण करते हुए रैली का आगाज हुआ. कोणार्क पुरम मॉल के सामने आते ही तमाम समुदायों की महिलाएं इस रैली में शामिल हुई।
महिलाएं का उत्साह देख बाकी कार्यकता भी खुशी से रैली का भव्य आयोजन करते सालुंखे विहार, सय्यद नगर, हड़पसर मंडाई की तरफ एक एक जगह लोगो का अभिवादन और शुक्रिया करते एडवोकेट तौसीफ शेख हड़पसर विधानसभा क्षेत्रीय कार्यालय पोहच गए ।
वहां अरे ही उन्होंने चुनाव अधिकारी से बात करते अपने नामांकन को भरा. उसके बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि में नामांक पत्र उमीदवार के तौर पर नहीं बल्कि पूरी हड़पसर विधानसभा नागरिक के साथ भरा है
- यह नामांकन आप लोगो ने मेरे साथ भरा है*
- आजाद समाज पार्टी यह पक्ष नहीं एक सामाजिक और नागरिक विचारधारा है
- आपकी सोच हमारी सोच
- न्याय, और तमाम लोगों की सामाजिक आर्थिक विकास यही हमारी ताकत होगी
- भारतीय होना हमारी गर्व की बात हैं क्योंकि हम सभी को आजादी लड़ कर और हमारी संवैधानिक एकता से मिली थी और आगे भी हम सभी एकता के साथ ही खड़े होंगे
- हमारा संविधान यही हम आम आदमी की सबसे बड़ी ताकत है
- महाराष्ट्र भूमि में जिस तरह छत्रपति शिवाजी महाराज सभी जनता के साथ न्याय करते थे इसीलिटेव उनको जानता राजा माना जाता है, वो हमेशा हमारे आदर्श थे और रहेंगे उनकी विचारधारा इस राज्य महाराष्ट्र को सबसे बड़ा कामयाब बनाती है
- हम शाहू, फूले और अंबेडकर विचारधारा मानने वाले महाराष्ट्र के लोग है और आगे भी होंगे ।
- जाती, भेद इनको हम सिरे से खारिज करते है। हमारा एक ही नारा है सामाजिक, आर्थिक विकास यही देश को आगे उन्नति पर निर्माण करेगा और हम वही करेंगे
*
आप पार्टी: इस रैली में आजाद समाज पार्टी के तमाम पदाधिकारी
- मौलाना उमेर बागवान ( पुणे शहर अध्यक्ष)
- फिरोज खान ( पुणे कार्याध्यक्ष)
- मुख्तार मोमिन ( पुणे महासचिव)
- मुस्ताक नदाफ ( पुणे शहर सचिव)
- अनवर शेख ( संगठन सचिव पुणे शहर)
- मोइन खान ( युवा उपाध्यक्ष पुणे शहर)
- कलीम शेख ( पुणे शहर अध्यक्ष)
- खालिद शेख ( उपाध्यक्ष)
- अमन पठान ( हडपसर विधानसभा अध्यक्ष)
- अनवर पटेल ( कोंडवा अदक्षय)
- शाहबाज शेख ( उपाध्यक्ष)
- इरफान शाह ( शिवनेरी अध्यक्ष)
- शेखर मस्के ( शिवनेरी उपाध्यक्ष)
- नाजिम खान ( कार्याअध्यक्ष शिवनेरी)
- जलील सय्यद (अशरफ नगर , अध्यक्ष)
. पूना हड़पसर से मुन्ना मुजावर की रिपोर्ट