मुंबई के मालाड स्थित कुरार पोलीस स्टेशन के अंतर्गत ताराचंद जैन बंटी जैन महेंद्र जैन नामक युवक आसपास के घरेलू गॅस एजन्सीयो से एचपीसीएल तथा बी पी सी एल के बाटले ब्लॅक मे खरीद कर अल्टा पलटी करने का काम करते है. जहा पर यह अल्टा पलटी का काम किया जाता है यह एक घनी आबादी की झोपडपट्टी है ठीक से ॲम्बुलन्स तथा फायर ब्रिगेड भी नही पोहोच सकती है. गॅस की अल्टा पलटी करते समय अंधेरी यारी रोड गोवंडी इत्यादी जगहो पर भयंकर स्फोट के कारण आग लगी है जिससे जान व माल की हानी हुई है. पिछले साल इ ओ डब्ल्यू ए के अधिकारीयो ने ताराचद जैन के घर छापा मारकर दर्जनो घरेलू गॅस बाटले. मीटर. गेज वगर जप्त किया था और कुरार पोलीस स्टेशन मे एफ आय आर दर्ज की थी. सूत्रो से पता चला है कि ताराचंद जैन गॅस बाटले के रेग्युलेटर भी अवैध तरीके से बेचता है. क्या रासनिंग अधिकारी इ ओ डब्ल्यू स्थानिक पोलीस स्टेशन तथा एटीसी अधिकारी इन अवैध कारोबार करने वाले ताराचंद पर कारवाई कर पायेगी? अभी अभी सूत्रो से पता चला है की अंधेरी डी एन नगर मे भी बडे पैमाने पर अल्टा पलटी करने का काम जोरो पर चल रहा है आगे की जानकारी बाकी है…..