ज़ीशान काजमी
जलालाबाद, शामली उत्तर प्रदेश।
कस्बे में स्तिथ उत्तर भारत का प्रसिद्ध श्री 1008 पार्श्वनाथ दि0 जैन मंदिर,अतिशय क्षेत्र समिति के संरक्षक सतेन्द्र कुमार जैन सर्राफ के निधन पर प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों सदस्यों आदि ने गहरा शोक प्रकट करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए,जैन मंदिर में उनके द्वारा किए गए कार्यों को स्मरण किया गया।
समिति के मंत्री श्री सुशील कुमार जैन ने बताया कि जैन मन्दिर श्री 1008 पार्श्वनाथ दि0 जैन अतिशय क्षेत्र प्रबन्ध समिति के संरक्षक एवं मुख्य दान दातार सतेन्द्र जैन के निधन पर मन्दिर परिसर मे बैठक कर शोक व्यक्त किया गया। ये साधारण सभा के भी सदस्य थे। उन्होने 3 मार्च 2003 एक वेदी का निर्माण कराया था एवं पंचमेरु जिनालय व मानस्तम्भ का निर्माण सन 2013 मे उनके सहयोग से हुआ था। जिसका 6 दिसम्बर से 11 दिसम्बर 2013 तक पंचकल्याणक 2013 में हुआ था। 2016 से भोजन व्यवस्था एवं प्रति दिन यात्रियों की जलपान व्यवस्था भी आपके द्वारा क्षेत्र पर चल रही है। समिति के मंत्री सुशील जैन ने बताया कि काफी समय से वह बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर जैन समुदाय में गहरा दुख है ।
तरुण जैन, राकेश जैन एडवोकेट, सुशील जैन, सतेन्द्र जैन, सुभाष चन्द जैन, नरेन्द्र जैन, मुकेश जैन ठेकेदार, उमेश जैन, जे0के0 जैन, भूपेन्द्र जैन, संदीप जैन , प्रदीप जैन आदि ने शोक प्रकट किया।