जी हा वर्सोवा रामचंद्र खर्डे मार्ग कस्तुरी कुंज बिल्डिंग,bmc पंपिंग स्टेशन के पीछे समुंदर को लगकर दल दल मे अवैध तरिके से ग्राउंड +4की इमारत बनाई गयी हैं इस विडिओ मे आप देख सकते हो किस तरिके का काम किया गया हैं यह मकान एक करोड मे बेचा जा रहा हैं फर्जी अग्रीमेंट बना कर उसे उचे उचे दामो मे मकान बेचकर मोटी रकम वसुली जा रही हैं.
बिनाआ.यो.डी,सी.सी,एल.ओ.वाय,प्लान, अप्रूव्हल प्लान,फायर एन. ओ.सी, ओ. सी के बनने वाली इस इमारत के मकान करोडो मे बेचे जा रहे है यह एक मनी लॉन्ड्री का मामला लगता है. सूत्र से पता चला है कि अवैध तरीके से बनने वाली इस इमारत मे पानी की दो दो लाईन चोरी की है राज्य सरकार के राज्यस्व: को करोडो का चुना लगाने की कोई कसर नही छोडी गयी है अवैध तरीके से बनने वाली इमारतो मे व्यवहार ना किया जाय… कारण इसी तरह अवैध तरीके से नालासोपारा, कल्याण,डोंबिवली मे अवैध इमारते बनाई गई थी आज थंड के मौसम मे इमारतो को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त किया जा रहा है इन इमारतो मे जिन लोगो ने मकान लिये थे आज कडा के की थंड मे हजारो परिवार रस्ते पर रहने के लिए मजबूर है अवैध इमारत बनाने वाले फरार है….. कही ऐसा ही हाल वर्सोवा तथा खार दांडा का ना हो जाये………
क्या के /पश्चिम मनपा के सहाय्यक आयुक्त तथा मुंबई जिल्हाधिकारी भूमिपुत्रो की जमीन पर बनने वाली सेकडो अवैध इमारतो पर बुलडोचर चलायेंगे?…. क्या माननीय उच्च न्यायालय खार दांडा तथा वर्सोवा मे बनने वाली सैकडो इमारतो पर कार्यवाही करके गरीबो को रस्ते पर आने से बचा पायेंगे? क्या सरकार को होने वाले करोडो के महसूल को डुबने से बचा पायेंगे? माननीय उच्च न्यायालय इस गंभीर विषय पर सज्ञान लेगी?