मुंबई प्रतिनिधि अनिल परमार
भारत जैन महामंडल महिला विभाग की ऊर्जावान अध्यक्षा राजकुमारी बोहरा के नेतृत्व में दुबई ट्रिप का आयोजन किया जा रहा है। मेल मिलाप में भारत जैन महामंडल के अध्यक्ष चिमन डांगी एवं मंत्री उत्तम शाह, कोर कमेटी से लाजवंती बेन के सानिध्य में और नीम होली डे टूर द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे मेल मिलाप बहुत ही सराहनीय और ट्रीप संबंधी जानकारी के साथ उत्साह पूर्वक रहा । सभी बहनों में दुबई ट्रिप का जोश झलक रहा था । जब से राजकुमारी महिला शाखा की अध्यक्षा बनी है, तब से एक से बढ़कर एक कार्यक्रम आयोजित कर सफलतम अंजाम सब बहनों के सहयोग से हो रहे है । अभी जो महिला मंडल का इंटरनेशनल ट्रिप का आयोजन हो रहा है वह महिला शाखा द्वारा पहली बार हो रहा है एवं बहुत ही व्यवस्थित तरीके से संचालित किया गया ।पूरे ट्रिप के मेंबर्स ने अध्यक्षा को होने वाली शानदार जोरदार ,धमाकेदार ट्रीप के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। अध्यक्षा ने ट्रिप की सह संयोजिका चेतना बोहरा ओर भावना बोहरा को दिल से धन्यवाद दे कर कहा कि आप बहुत अच्छा मैनेज कर रही है ।