हैदराबाद के आबिद इलाके में एक पटाखे की दुकान में रविवार को धमाके के साथ आग लग गई. आग की तीव्रता इतनी तेज थी कि दमकल कर्मियों को अंदर घुसना भी मुश्किल हो गया. पड़ोस के मकान पर चढ़ कर दमकल कर्मियों ने आग को काबू किया.
हैदराबाद के आबिद स्थित एक पटाखे की दुकान में जोर के धमाके के साथ आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को चपेट में लेते हुए भयानक रूप ले लिया. गनीमत रही कि धमाका होते ही बिल्डिंग में मौजूद लोग भाग कर बाहर आ गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया है. इस घटना में अभी तक किसी तरह के जनहानि की सूचना नहीं है. हालांकि अभी भी बिल्डिंग में राहत व बचाव कार्य जारी है.
घटना रविवार देर शाम की है. आबिद पुलिस के मुताबिक यह घटना हनुमान टेकड़ी स्थित पारस फायर वर्क क्रेकर्स नामक पटाखों की दुकान में हुई है. यह दुकान घनी आबादी के बीच है. दिवाली के पहले यहां पटाखों की खरीदारी तेज हो गई है. रविवार की शाम को भी दुकान पर काफी भीड़ थी. इसी दौरान दुकान में धमाका हुआ और आग लग गई. गनीमत रही कि दुकान के अंदर और बाहर मौजूद सभी लोग भाग कर दूर चले गए और पुलिस को सूचना दी.
जारी है राहत व बचाव कार्य
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया. फायर कर्मियों के मुताबिक आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि दुकान में घुसना भी मुश्किल था. ऐसे में आसपास की इमारतों पर चढ़ कर फायर ब्रिगेड की टीम ने प्रेशर से पानी फेंकना शुरू किया. इससे आंच थोड़ी कम हुई तो दुकान के बाहर खड़े दमकल कर्मियों ने अंदर घुसकर आग पर काबू पाया. दमकल विभाग के मुताबिक तीन गाड़ियों की मदद से करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया गया है.
कई वाहन भी जले
इस घटना में दुकान के अंदर रखा लाखों रूपये का माल तो जलकर खाक हो ही गया, दुकान के बाहर खड़े कई वाहन भी जल गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में 10 रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान है. हादसे के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दुकान के अंदर आग से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं थे. इसकी वजह से आग लगने के बाद उसे समय रहते काबू नहीं किया जा सका