हिमाचल परदेश से 15 माह पूर्व गायब हुआ लड़का बहराइच में मिला
पुलिस और पत्रकार के सहयोग से राहुल अपने परिवार से मिला
उत्तर प्रदेश बहराइच फखरपुर थाना क्षेत्र के वजीरगंज में गुमसुम हालत में मिला 20 वर्षीय राहुल। फखरपुर पुलिस तथा कुशीनगर पुलिस के सहयोग से 15 माह से पिछड़ा हुआ राहुल अपने परिवार से मिला।
बड़े पापा चंद्रमा, चाचा रविन्द्र चौहान, ने बताया के राहुल दिमागी रूप से कमजोर है।और हम लोग मूल रूप से कुशीनगर के थाना क्षेत्र तमकुही के गौरी नरोत्तम गांव के निवासी हैं। लगभग 30 वर्षों से हिमाचल प्रदेश में रह कर कबाड़ी का कार्य करते हैं। राहुल भी हम लोग के साथ रहता था अचानक 15 माह पहले राहुल घर से लापता हो गया जिसकी शिकायत हिमाचल प्रदेश के थाना नालागढ़ में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने यह भी बताया कि काफी तलाश की गई अखबार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म गुमशुदगी की तस्वीर भी लगवाई गई लेकिन कुछ अता-पता नहीं चल सका। बीती रात फखरपुर पुलिस तथा पत्रकार अबू सहमा व क्षेत्राधिकारी कुशीनगर के सहयोग से हमारा बिछडा हुआ बेटा 15 माह बाद हम लोगों को मिल गया।
क्षेत्राधिकार कुशीनगर राकेश कुमार थाना तमकुही राज प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शर्मा द्वारा ग्राम गौरी नरोत्तम गांव में पुलिस द्वारा परिवार के लोगों से राहुल की फोटो से पहचान कराई। और राहुल की पहचान होगाई। तत्काल इसकी सूचना हिमाचल प्रदेश में रह रहे राहुल के पिता व चाचा को फोन के माध्यम से दी।
सूचना मिलते ही तत्काल बहराइच के लिए रवाना हुआ राहुल का परिवार। राहुल के पिता रमाकांत ने बताया अपने बेटे को पठान कोट,पंजाब, दिल्ली, बैंगलोर सहित तमाम जगह तलाश किया मगर कहीं कुछ पता नहीं चला।
बात करते समय पिता और चाचू के आंखों में आंसू थे ये आंसू ख़ुशी के थे चाचा ने बताया कि 102 साल की बूढी दादी अपने पोते के इंतजार में रोती बीलखती रहती थी, वही मां का भी बुरा हाल था आज हम सभी पुलिस अधिकारीयों तथा फखरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथलेश कुमार राय,एस आई राज नारायण त्रिपाठी,और पत्रकार अबू शहमा का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि यह सभी लोग हमेशा खुश रहे। फखरपुर पुलिस व पत्रकार के इस सराहनीय कार्य के लोगों ने खूब प्रशंसा कर रहे हैं ।