बाप के कंधे पर उठा बैटे का जनाज़ा।
29 साल के बेटे की रेल से टक्कर लगने पर हुई मौत।
घर में नवजवान बेटे की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

संववाददाता शोएब म्यानुंर मुंबई
मुंबई के जोगेश्वरी वेस्ट अमृत नगर कापड़िया कॉम्प्लेक्स सी वींग के रहिवासी मोहम्मद अनवर अब्दुल रज्जाक दारुवाला के सहाबजादे मोहम्मद मेहफूज मोहम्मद अनवर दारुवाला का विलेपार्ले रेलवे स्टेशन पर तारीख 24 सेप्टेंबर 2025 को साम तकरीबन 6.30 बजे के आसपास मुंबई लोकल ट्रेन से टकराने से दर्दनाक मौत हुई है। डेड बॉडी को अंधेरी पोलिस टीम के राजेंद्र भांगरे और उनकी टीम कुपर होस्पिटल में लेकर गए और बड़े भाई सफदर को फोन कर जानकारी दी सफदर ने तुरंत ही अपने छोटे भाई कौसर को ये बात बताई और वो फ़ौरन कुपर होस्पिटल पहूंचा क्यूंकि मेहफूज एक कपड़े का व्यापारी था और वैशाली नगर जोगेश्वरी में उसकी दुकान थी तो जैसे ही वैशाली नगर मार्केट में ये ख़बर पहूंची तो देखते ही देखते कुपर होस्पिटल में पुरी कपड़ा मार्केट के सभी व्यापारी पहूंचे, जब दुसरे दिन 25 सप्टेंबर 2025 को पोस्टमार्टम के बाद मेहफूज का जनाज़ा निकाला गया उस दीन पुरी वैशाली नगर के व्यापारीओं ने अपना कारोबार बंध रखा और जनाज़े शामिल हूए। महेफूज ने शहादत का जाम नौश फरमाया जनाज़े में कई लोग शामिल हुए और इस तरह एक शहीद को लोगों ने नम आंखों से अलविदा कहा।
वो रुला देने वाला मंज़र तो तब देखने मिला जब एक बाप ने अपने कंधों पर बेटे का जनाज़ा उठाया।
इलाके में मातम का माहौल उस समय गहरा गया जब एक बाप को अपने जवान बेटे का जनाज़ा कंधे पर उठाना पड़ा। 29 वर्षीय युवक की मौत रेल से टक्कर लगने के कारण हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक किसी काम से रेलवे स्टेशन पर था, तभी तेज़ रफ़्तार ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
घर में एक नवजवान बेटे की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। अंतिम यात्रा के दौरान जनाज़ा उठाते समय बूढ़े बाप और भाईयों की आँखों से बहते आंसू हर किसी को झकझोर गए।
गांव/इलाके के लोगों ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख जताया और परिवार को दिलासा दीया।
